ETV Bharat / bharat

ब्लू टिक पर फीस को लेकर लेखक ने कहा- F*** that.., मस्क बोले-$20 छोड़ो, $8 डॉलर चलेगा ?

ट्विटर पर ब्लू टिक बैच के लिए लगने वाले प्रस्तावित शुल्क पर अमेरिकी लेखक स्टीफन किंग ने निराशा व्यक्त की. इस पर उन्होंने कुछ ऐसा ट्वीट किया, जिसका जवाब बिना देरी किये एलन मस्क ने लिखा, 'ट्विटर पूरी तरह से विज्ञापनदाताओं पर भरोसा नहीं कर सकता. $8 के बारे में क्या विचार है?' दरअसल, पहले यह खबर आई थी कि ब्लू टिकवालों को 1600 रु. देने होंगे, लेकिन अब इस राशि को 640 रु. करने पर विचार किया जा रहा है !

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 4:51 PM IST

नई दिल्ली : टेस्ला इंक के मालिक एलन मस्क (Tesla Inc owner Elon Musk) ने हाल ही में ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदा है. रॉयटर्स की खबर के अनुसार, वॉल स्ट्रीट के जानकारों का कहना है कि यह एक ऐसा कदम है, जिसके कारण दुनिया के सबसे अमीर अरबपति और भी व्यस्त हो जाएंगे और उनके पास एक साथ करने को बहुत कुछ रहेगा. वहीं, ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क अब इसके यूजर्स से पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं.

उनमें से एक तरीका ये है कि ट्विटर पर अपने वेरिफाइड ब्लू टिक बैज को बनाए रखने के लिए यूजर्स को भुगतान (Elon musk twitter blue tick fee) करना होगा. हालांकि, इस पर काम शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में अमेरिकी लेखक स्टीफन किंग के अपने ब्लू टिक बैज के लिए लगे शुल्क पर निराशा व्यक्त कर ट्वीट किया है, जिस पर एलन मस्क से उन्होंने जवाब मांगा है. मीडिया में आ रहीं अलग-अलग रिपोर्ट्स का दावा है कि ट्विटर अब ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए यूजर्स से प्रति माह के लिए 20 डॉलर चार्ज कर सकता है. आज के एक्सचेंज के हिसाब से 1,650 रुपये महीना. इतना ही नहीं, ट्विटर यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए भी मजबूर भी किया जा सकता है.

  • $20 a month to keep my blue check? Fuck that, they should pay me. If that gets instituted, I’m gone like Enron.

    — Stephen King (@StephenKing) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन अटकलों के बीच स्टीफन किंग ने ट्वीट किया, "मेरे ब्लू चेक को रखने के लिए $20 प्रति माह? F***, उन्हें मुझे भुगतान करना चाहिए." स्टीफन किंग के ट्वीट का जवाब देते हुए, मस्क ने कहा, "हमें किसी न किसी तरीके से बिल का भुगतान करने की जरूरत है! ट्विटर पूरी तरह से विज्ञापनदाताओं पर भरोसा नहीं कर सकता. $8 के बारे में क्या विचार है?" उन्होंने आगे जवाब दिया, "मैं इसे लागू करने से पहले पूरे तर्क के साथ चीजों को स्पष्ट करूंगा. यह Buts और Trolls को हराने का एकमात्र तरीका है."

  • We need to pay the bills somehow! Twitter cannot rely entirely on advertisers. How about $8?

    — Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि टेस्ला के सीईओ, जिन्होंने अपने ट्विटर बायो में 'Chief Twit' लिखा था, अब इसे 'ट्विटर कंप्लेंट हॉटलाइन ऑपरेटर' में अपडेट कर दिया है. बता दें कि इलॉन मस्क एक रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) भी चलाते हैं. उनके पास ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और टनल बनाने वाली कंपनी 'द बोरिंग' की भी जिम्मेदारी है. इलॉन मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के पिछले सीईओ पराग अग्रवाल और वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया था.

पढ़ें : ट्विटर ने भारत में यौन शोषण और नग्नता को बढ़ावा देने वाले हजारों खातों को किया Ban

एलन मस्क ने ट्विटर बोर्ड को भंग कर खुद कमान संभाली

नई दिल्ली : टेस्ला इंक के मालिक एलन मस्क (Tesla Inc owner Elon Musk) ने हाल ही में ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदा है. रॉयटर्स की खबर के अनुसार, वॉल स्ट्रीट के जानकारों का कहना है कि यह एक ऐसा कदम है, जिसके कारण दुनिया के सबसे अमीर अरबपति और भी व्यस्त हो जाएंगे और उनके पास एक साथ करने को बहुत कुछ रहेगा. वहीं, ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क अब इसके यूजर्स से पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं.

उनमें से एक तरीका ये है कि ट्विटर पर अपने वेरिफाइड ब्लू टिक बैज को बनाए रखने के लिए यूजर्स को भुगतान (Elon musk twitter blue tick fee) करना होगा. हालांकि, इस पर काम शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में अमेरिकी लेखक स्टीफन किंग के अपने ब्लू टिक बैज के लिए लगे शुल्क पर निराशा व्यक्त कर ट्वीट किया है, जिस पर एलन मस्क से उन्होंने जवाब मांगा है. मीडिया में आ रहीं अलग-अलग रिपोर्ट्स का दावा है कि ट्विटर अब ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए यूजर्स से प्रति माह के लिए 20 डॉलर चार्ज कर सकता है. आज के एक्सचेंज के हिसाब से 1,650 रुपये महीना. इतना ही नहीं, ट्विटर यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए भी मजबूर भी किया जा सकता है.

  • $20 a month to keep my blue check? Fuck that, they should pay me. If that gets instituted, I’m gone like Enron.

    — Stephen King (@StephenKing) October 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन अटकलों के बीच स्टीफन किंग ने ट्वीट किया, "मेरे ब्लू चेक को रखने के लिए $20 प्रति माह? F***, उन्हें मुझे भुगतान करना चाहिए." स्टीफन किंग के ट्वीट का जवाब देते हुए, मस्क ने कहा, "हमें किसी न किसी तरीके से बिल का भुगतान करने की जरूरत है! ट्विटर पूरी तरह से विज्ञापनदाताओं पर भरोसा नहीं कर सकता. $8 के बारे में क्या विचार है?" उन्होंने आगे जवाब दिया, "मैं इसे लागू करने से पहले पूरे तर्क के साथ चीजों को स्पष्ट करूंगा. यह Buts और Trolls को हराने का एकमात्र तरीका है."

  • We need to pay the bills somehow! Twitter cannot rely entirely on advertisers. How about $8?

    — Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि टेस्ला के सीईओ, जिन्होंने अपने ट्विटर बायो में 'Chief Twit' लिखा था, अब इसे 'ट्विटर कंप्लेंट हॉटलाइन ऑपरेटर' में अपडेट कर दिया है. बता दें कि इलॉन मस्क एक रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) भी चलाते हैं. उनके पास ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और टनल बनाने वाली कंपनी 'द बोरिंग' की भी जिम्मेदारी है. इलॉन मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के पिछले सीईओ पराग अग्रवाल और वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया था.

पढ़ें : ट्विटर ने भारत में यौन शोषण और नग्नता को बढ़ावा देने वाले हजारों खातों को किया Ban

एलन मस्क ने ट्विटर बोर्ड को भंग कर खुद कमान संभाली

Last Updated : Nov 1, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.