नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बुधवार को अपने अफगान समकक्ष हमदुल्ला मोहिब के साथ अन्य मुद्दों पर शांति प्रक्रिया के बारे में चर्चा की. इस दौरान सुलिवन ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान की सरकार और वहां के लोगों के साथ गहराई से जुड़ा रहेगा क्योंकि अमेरिकी सैनिक देश छोड़ रहे हैं.
सुलिवन और अफगान एनएसए मोहिब ने द्विपक्षीय साझेदारी की स्थायी ताकत की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों देश परामर्श जारी रखने को प्रतिबद्ध हैं. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने कहा कि सुलिवन ने अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों को सुरक्षा सहायता जारी रखने के साथ-साथ अफगान लोगों की मदद के लिए नागरिक सहायता जारी रखने की अमेरिकी योजनाओं को भी रेखांकित किया. यह बयान ऐसे समय आया है जब संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना अफगानिस्तान से वापस आ रही है.
हॉर्न ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने आम उद्देश्यों के समर्थन में दोनों सरकारों के साथ मिलकर काम करने के महत्व पर सहमति व्यक्त की, जिसमें अफगानिस्तान में युद्ध को समाप्त करने वाला एक राजनीतिक समझौता भी शामिल है. सुलिवन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अमेरिका मजबूती से अफगान लोगों के साथ खड़ा रहेगा क्योंकि वे शांति हासिल करना चाहते हैं.
पढ़ें: कोरोना वायरस: जो बाइडेन ने अपनाया सख्त रवैया, 90 दिन में मांगी रिपोर्ट
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि भारत प्रशिक्षण और इस तरह की चीजों के मामले में अफगानिस्तान में एक आशावादी भागीदार रहा है.