न्यूयॉर्क : अमेरिकी पत्रकार फेनस्टर (American journalist Danny Fenster) को पिछले हफ्ते म्यांमार में 11 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी. उन्हें सोमवार को पूर्व अमेरिकी राजनयिक बिल रिचर्डसन को सौंप दिया गया, जिन्होंने रिहाई पर मध्यस्थता में मदद की.
फरवरी में नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को सेना द्वारा सत्ता से बेदखल करने के बाद 100 से अधिक पत्रकारों, मीडिया से जुड़े अधिकारियों या प्रकाशकों को हिरासत में लिया गया और फेनस्टर भी उनमें शामिल थे.
न्यूयॉर्क पहुंचने पर फेनस्टर ने कहा कि घर वापसी पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, 'यह काफी लंबा समय रहा, एक ऐसा क्षण जिसके बारे में मैं इतने लंबे समय से कल्पना कर रहा था. मैंने जो कुछ भी कल्पना की थी, वह सब गुजर चुका है. फेनस्टर के पहुंचने पर उनकी मां रोज ने उन्हें गले से लगा लिया.
फेनस्टर ने अपने वकील से कहा था कि उन्हें लग रहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए लेकिन जेल अधिकारियों ने इससे इनकार किया था. सोमवार को वह कतर के जरिए यात्रा कर पहुंचे हैं. फेनस्टर ने कहा कि वह स्वस्थ हैं और हिरासत में उन्हें यातना नहीं दी गई.
यह भी पढ़ें- म्यांमार ने जेल में बंद अमेरिकी पत्रकार को किया रिहा
न्यूज वेबसाइट 'फ्रंटियर म्यांमार' के प्रबंध संपादक फेनस्टर को फर्जी सूचनाएं प्रसारित करने, अवैध संगठनों से संपर्क में रहने और वीजा नियमन का दुरुपयोग करने के आरोप में शुक्रवार को दोषी ठहराया गया था. अपनी दोषसिद्धि से कुछ दिन पहले फेनस्टर को पता चला कि उनके खिलाफ कुछ ऐसे भी आरोप लगाए गए हैं जिसके साबित होने पर उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है. फेनस्टर को 24 मई को यांगून हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था और तब से वह हिरासत में थे.
(पीटीआई-भाषा)