नई दिल्ली: अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) दलीप सिंह इस सप्ताह भारत दौरे पर आने वाले हैं (US deputy NSA Daleep Singh to visit India). उनकी यात्रा ऐसे वक्त होने वाली है, जब रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी नयी दिल्ली के दौरे पर होंगे. यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के खिलाफ अमेरिका के प्रतिबंधात्मक कदमों में दलीप सिंह की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जाता है.
दलीप सिंह की यात्रा के दौरान अगले महीने वाशिंगटन में होने वाली आगामी ‘टू प्लस टू’ विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता की तैयारियों पर भी बातचीत होने की संभावना है. यह वार्ता 11 अप्रैल के आसपास होने की संभावना है. सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी अधिकारी की प्रस्तावित यात्रा के विवरण पर काम किया जा रहा है और संकेत दिया कि यह उसी समय के आसपास होगा जब लावरोव भारत आने की योजना बना रहे हैं. अमेरिका के उप एनएसए की भारत यात्रा पर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लावरोव के चीन की दो दिवसीय यात्रा के बाद बृहस्पतिवार शाम या शुक्रवार सुबह भारत आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-श्रीलंका में दवा की किल्लत से अस्पताल ने ऑपरेशन टाले, जयशंकर ने की मदद की पेशकश
(पीटीआई-भाषा)