ETV Bharat / bharat

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे भारत - US Secretary of Defence Lloyd Austin

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Secretary of Defence Lloyd Austin) दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले वह कई पहलों पर घोषणा कर सकते हैं. ऑस्टिन ने बालासोर के रेल हादसे पर भी दुख जताया है.

US Defence Secy Lloyd Austin
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 10:32 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Secretary of Defence Lloyd Austin) द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के उपायों को तलाशने के लिए रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे. इस दौरान वह विशेष रूप से सैन्य हार्डवेयर का साथ मिलकर विकास करने के लिए अहम प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के उपाय तलाशेंगे.

ऑस्टिन की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की होने वाली अमेरिका यात्रा से दो सप्ताह पहले हो रही है. मोदी की यात्रा के दौरान आशा है कि दोनों पक्ष भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए कई पहलों की घोषणा कर सकते हैं. नई दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के बारे में चर्चा के लिए महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठक करने भारत आया हूं. साथ मिलकर हम मुक्त एवं खुले हिंद प्रशांत क्षेत्र के साझे दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे हैं.'

  • I’m returning to India to meet with key leaders for discussions about strengthening our Major Defense Partnership.

    Together, we’re advancing a shared vision for a free and open Indo-Pacific. pic.twitter.com/P73Oy2npDx

    — Secretary of Defense Lloyd J. Austin III (@SecDef) June 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामले के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन लड़ाकू विमानों के इंजन के लिए भारत के साथ प्रौद्योगिकी साझा करने के जनरल इलेक्ट्रिक के प्रस्ताव और अमेरिकी रक्षा उपकरण कंपनी जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम इंक से तीन अरब अमेरिकी डॉलर के 30 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन खरीदने की भारत की योजना पर चर्चा करने वाले हैं.

भारत अपने लड़ाकू विमानों के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण 'फ्रेमवर्क' के तहत देश में लड़ाकू विमानों के इंजन के विनिर्माण की संभावना तलाश रहा है. वार्ता में, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक व्यवहार तथा आतंकवाद के खतरे से निपटने के तरीकों पर चर्चा होने की भी संभावना है.

अमेरिकी रक्षा मंत्री सिंगापुर से यहां पहुंचे हैं. ऑस्टिन की यह दूसरी भारत यात्रा होगी. इससे पहले, उन्होंने मार्च 2021 में भारत की यात्रा की थी. शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया, 'बालासोर के रेल हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं भारत में अपने साझेदारों के साथ हैं. मैं जब आगामी दिनों में भारत में वरिष्ठ नेताओं से मिलूंगा, तो अपनी संवेदनाएं प्रकट करूंगा.' इस पर सिंह ने कहा, 'आपकी संवेदनाएं दिल को छू गयीं. सहयोग के लिए आपका धन्यवाद. कल आपके साथ बैठक को लेकर आशान्वित हूं.'

ये भी पढ़ें - मोदी की यात्रा से पहले भारत जाएंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Secretary of Defence Lloyd Austin) द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के उपायों को तलाशने के लिए रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे. इस दौरान वह विशेष रूप से सैन्य हार्डवेयर का साथ मिलकर विकास करने के लिए अहम प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के उपाय तलाशेंगे.

ऑस्टिन की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की होने वाली अमेरिका यात्रा से दो सप्ताह पहले हो रही है. मोदी की यात्रा के दौरान आशा है कि दोनों पक्ष भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए कई पहलों की घोषणा कर सकते हैं. नई दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के बारे में चर्चा के लिए महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठक करने भारत आया हूं. साथ मिलकर हम मुक्त एवं खुले हिंद प्रशांत क्षेत्र के साझे दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे हैं.'

  • I’m returning to India to meet with key leaders for discussions about strengthening our Major Defense Partnership.

    Together, we’re advancing a shared vision for a free and open Indo-Pacific. pic.twitter.com/P73Oy2npDx

    — Secretary of Defense Lloyd J. Austin III (@SecDef) June 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामले के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन लड़ाकू विमानों के इंजन के लिए भारत के साथ प्रौद्योगिकी साझा करने के जनरल इलेक्ट्रिक के प्रस्ताव और अमेरिकी रक्षा उपकरण कंपनी जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम इंक से तीन अरब अमेरिकी डॉलर के 30 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन खरीदने की भारत की योजना पर चर्चा करने वाले हैं.

भारत अपने लड़ाकू विमानों के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण 'फ्रेमवर्क' के तहत देश में लड़ाकू विमानों के इंजन के विनिर्माण की संभावना तलाश रहा है. वार्ता में, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक व्यवहार तथा आतंकवाद के खतरे से निपटने के तरीकों पर चर्चा होने की भी संभावना है.

अमेरिकी रक्षा मंत्री सिंगापुर से यहां पहुंचे हैं. ऑस्टिन की यह दूसरी भारत यात्रा होगी. इससे पहले, उन्होंने मार्च 2021 में भारत की यात्रा की थी. शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया, 'बालासोर के रेल हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं भारत में अपने साझेदारों के साथ हैं. मैं जब आगामी दिनों में भारत में वरिष्ठ नेताओं से मिलूंगा, तो अपनी संवेदनाएं प्रकट करूंगा.' इस पर सिंह ने कहा, 'आपकी संवेदनाएं दिल को छू गयीं. सहयोग के लिए आपका धन्यवाद. कल आपके साथ बैठक को लेकर आशान्वित हूं.'

ये भी पढ़ें - मोदी की यात्रा से पहले भारत जाएंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.