नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से उत्पन्न हुई मौजूदा परिस्थितियों के चलते संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 27 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी. अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी.
बता दें कि आयोग हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार - में सिविल सेवा परीक्षा कराता है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी चुने जाते हैं.
महामारी शिक्षा पर भारी
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इससे पहले इंजीनियरिंग के लिए मई में ही होने वाली परीक्षा जेईई की मुख्य परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी.
इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने दो मई से होने वाली यूजीसी-नेट की परीक्षा को भी कोराना के कारण टाल दिया था.
पढ़ें -कोरोना वायरस : शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट की परीक्षा टाली
शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा और उनके कल्याण को ध्यान में रखते हुए, मैंने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी से कहा कि UGC-NET दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षाओं को स्थगित किया जाए.