कुड्डालोर: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में वेप्पुर के पास चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार सवार लोग चेन्नई जा रहे थे.
अय्यनार्पालयम में एक फ्लाईओवर के निर्माण का काम चल रहा था जिससे यातायात बाधित हो गया. जाम के कारण कार वेप्पुर के पास रुकी थी तभी तेज रफ्तार से आ रही एक लॉरी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे खड़ी एक अन्य कार से जा टकराई और उसके तथा टक्कर मारने वाली लॉरी के बीच बुरी तरह दब गई.
हादसे में सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.' उन्होंने बताया कि कार चला रहे व्यक्ति की पहचान चेन्नई के नांगनल्लूर निवासी विजयराघवन के तौर पर हुई है. हादसे में उनकी मां, पत्नी और दो बच्चों की भी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि लॉरी चालक हादसे के बाद फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया.
घटना की सूचना मिलने पर वेपुर पुलिस और दमकलकर्मी टिट्टाकुडी डीएसपी काव्या की देखरेख में मौके पर गए और मलबे में फंसे पांच लोगों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए विल्लुपुरम मुंडियामपक्कम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इससे पहले तमिलनाडु के थेनी जिले के कुमिली मांउटेन पास 23 दिसंबर 2022 को एक दर्दनाक हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- ओडिशा में एक और रूसी नागरिक मृत मिला, 15 दिन में तीसरा मामला
सबरीमाला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे आठ श्रद्धालुओं की एक कार हादसे में मौत गई. कार 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. सभी यात्री थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे. जिला कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने बताया करीब 10 लोग एक कार में सबरीमाला मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. उस वक्त ड्राइवर ने वाहन पर अपना कंट्रोल खो दिया और गाड़ी मांउटेन से टकराने के बाद 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिला कलेक्टर के मुताबिक, 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
(एक्सट्रा इनपुट भाषा)