ETV Bharat / bharat

पिछले एक साल में यूपी के पटरी दुकानदारों ने किया करोड़ों का लेनदेन, 2017 में पूर्व वित्त मंत्री ने कही थी यह बात - पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम

उत्तर प्रदेश के पटरी दुकानदारों ने पिछले एक साल में डेढ़ सौ करोड़ रुपए (Former Finance Minister P Chidambaram) का डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) किया है. नगर विकास विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 7:39 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : हजरतगंज के त्रिलोकनाथ रोड पर सड़क पर बैठकर लोगों की हाथ की रेखाएं देखने वाले राम सिंह ने पेटीएम का बारकोड लगाया हुआ है. उनका कहना है कि 'निश्चित तौर पर डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए काफी लाभ होता है. हमारे पैसों की बचत हो जाती है. इसके अतिरिक्त फुटकर नहीं देना पड़ता है.' बात केवल राम सिंह की ही नहीं है, उनके जैसे लाखों रेहड़ी-पटरी दुकानदार हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. डिजिटल लेनदेन को लेकर 2017 में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Former Finance Minister P Chidambaram) ने बयान दिया था कि 'इस देश में यहां पर्याप्त इंटरनेट तक नहीं है, वहां डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) के जरिए एक सब्जी वाला कारोबार कैसे करेगा.' यह बयान आए दिन वायरल होता रहता है, मगर डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर उत्तर प्रदेश के पटरी दुकानदारों में आई जागरूकता का परिणाम यह है कि पिछले वित्त वर्ष में डेढ़ सौ करोड़ के करीब का डिजिटल लेनदेन हुआ है. यह आंकड़ा केवल उन पटरी दुकानदारों का है जो नगर विकास विभाग में रजिस्टर्ड है. बड़ी संख्या में गैर पंजीकृत पटरी दुकानदार भी है जो डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं.

यूपी के पटरी दुकानदारों ने किया डिजिटल ट्रांजेक्शन
यूपी के पटरी दुकानदारों ने किया डिजिटल ट्रांजेक्शन



उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि 'हम पटरी दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन लगातार कर रहे हैं. उनको लोन भी दिलाया जा रहा है. लगातार ऐसे दुकानदारों को पेटीएम, यूपीआई, भीम ऐप और गूगल पे जैसे प्लेटफार्म से जोड़ा जा रहा है, जिसमें आंकड़ा निकलकर सामने आ रहा है. पिछले करीब एक साल में डेढ़ सौ करोड़ रुपए का डिजिटल ट्रांजेक्शन किया गया है. यह सारे नगर निकाय विभाग के रजिस्टर्ड रेहड़ी पटरी दुकानदार हैं. इन सब का ट्रांजेक्शन एक साल में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए का रहा है.'

यूपी के पटरी दुकानदारों ने किया डिजिटल ट्रांजेक्शन
यूपी के पटरी दुकानदारों ने किया डिजिटल ट्रांजेक्शन



इससे कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता है आंकड़ा : रेहड़ी पटरी वालों का डिजिटल ट्रांजेक्शन का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता है. जो डाटा सामने आया है वह केवल रजिस्टर्ड दुकानदारों का है. बड़ी संख्या में गैर पंजीकृत दुकानदार भी उत्तर प्रदेश में डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. उनके आंकड़े का जिक्र यहां नहीं किया गया है. हजरतगंज में उबले चने की चाट बेचने वाले इरशाद बताते हैं कि निश्चित तौर पर उधार और फुटकर का झंझट खत्म हो चुका है. डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए अधिक बचत हो जाती है.'

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव: चिदंबरम ने किया नामांकन, बोले- कांग्रेस की विचारधारा से डरती है मोदी सरकार

यह भी पढ़ें : Chidambaram In Nav Sankalp Shivir: पूर्व वित्त मंत्री बोले- इकोनॉमिक पॉलिसी को फाइन ट्यून करने की जरूरत

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई का इस बारे में कहना है कि 'कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम कहा करते थे कि देश में बिजली और इंटरनेट नहीं है तो डिजिटल ट्रांजेक्शन कैसे होगा. उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में सत्ता में आए तो उसके बाद में पूरे देश में इंटरनेट बढ़ा और बिजली की व्यवस्था की गई है. छोटा दुकानदार आज डिजिटल ट्रांजेक्शन करके अधिक बचत कर रहा है. अधिक सुरक्षित है. फुटकर और उधार के चक्कर से निकल चुका है.

यह भी पढ़ें : शीतकालीन सत्र 2022 : राज्यसभा में पी. चिदंबरम ने उठाया चीन के साथ सीमा विवाद का मुद्दा

यह भी पढ़ें : विपक्ष में कांग्रेस का 'खास स्थान' है, भाजपा विरोधी गुट का नेता ठीक वक्त पर सामने आएगा: चिदंबरम

देखें पूरी खबर

लखनऊ : हजरतगंज के त्रिलोकनाथ रोड पर सड़क पर बैठकर लोगों की हाथ की रेखाएं देखने वाले राम सिंह ने पेटीएम का बारकोड लगाया हुआ है. उनका कहना है कि 'निश्चित तौर पर डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए काफी लाभ होता है. हमारे पैसों की बचत हो जाती है. इसके अतिरिक्त फुटकर नहीं देना पड़ता है.' बात केवल राम सिंह की ही नहीं है, उनके जैसे लाखों रेहड़ी-पटरी दुकानदार हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. डिजिटल लेनदेन को लेकर 2017 में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Former Finance Minister P Chidambaram) ने बयान दिया था कि 'इस देश में यहां पर्याप्त इंटरनेट तक नहीं है, वहां डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) के जरिए एक सब्जी वाला कारोबार कैसे करेगा.' यह बयान आए दिन वायरल होता रहता है, मगर डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर उत्तर प्रदेश के पटरी दुकानदारों में आई जागरूकता का परिणाम यह है कि पिछले वित्त वर्ष में डेढ़ सौ करोड़ के करीब का डिजिटल लेनदेन हुआ है. यह आंकड़ा केवल उन पटरी दुकानदारों का है जो नगर विकास विभाग में रजिस्टर्ड है. बड़ी संख्या में गैर पंजीकृत पटरी दुकानदार भी है जो डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं.

यूपी के पटरी दुकानदारों ने किया डिजिटल ट्रांजेक्शन
यूपी के पटरी दुकानदारों ने किया डिजिटल ट्रांजेक्शन



उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि 'हम पटरी दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन लगातार कर रहे हैं. उनको लोन भी दिलाया जा रहा है. लगातार ऐसे दुकानदारों को पेटीएम, यूपीआई, भीम ऐप और गूगल पे जैसे प्लेटफार्म से जोड़ा जा रहा है, जिसमें आंकड़ा निकलकर सामने आ रहा है. पिछले करीब एक साल में डेढ़ सौ करोड़ रुपए का डिजिटल ट्रांजेक्शन किया गया है. यह सारे नगर निकाय विभाग के रजिस्टर्ड रेहड़ी पटरी दुकानदार हैं. इन सब का ट्रांजेक्शन एक साल में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए का रहा है.'

यूपी के पटरी दुकानदारों ने किया डिजिटल ट्रांजेक्शन
यूपी के पटरी दुकानदारों ने किया डिजिटल ट्रांजेक्शन



इससे कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता है आंकड़ा : रेहड़ी पटरी वालों का डिजिटल ट्रांजेक्शन का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता है. जो डाटा सामने आया है वह केवल रजिस्टर्ड दुकानदारों का है. बड़ी संख्या में गैर पंजीकृत दुकानदार भी उत्तर प्रदेश में डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. उनके आंकड़े का जिक्र यहां नहीं किया गया है. हजरतगंज में उबले चने की चाट बेचने वाले इरशाद बताते हैं कि निश्चित तौर पर उधार और फुटकर का झंझट खत्म हो चुका है. डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए अधिक बचत हो जाती है.'

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव: चिदंबरम ने किया नामांकन, बोले- कांग्रेस की विचारधारा से डरती है मोदी सरकार

यह भी पढ़ें : Chidambaram In Nav Sankalp Shivir: पूर्व वित्त मंत्री बोले- इकोनॉमिक पॉलिसी को फाइन ट्यून करने की जरूरत

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई का इस बारे में कहना है कि 'कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम कहा करते थे कि देश में बिजली और इंटरनेट नहीं है तो डिजिटल ट्रांजेक्शन कैसे होगा. उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में सत्ता में आए तो उसके बाद में पूरे देश में इंटरनेट बढ़ा और बिजली की व्यवस्था की गई है. छोटा दुकानदार आज डिजिटल ट्रांजेक्शन करके अधिक बचत कर रहा है. अधिक सुरक्षित है. फुटकर और उधार के चक्कर से निकल चुका है.

यह भी पढ़ें : शीतकालीन सत्र 2022 : राज्यसभा में पी. चिदंबरम ने उठाया चीन के साथ सीमा विवाद का मुद्दा

यह भी पढ़ें : विपक्ष में कांग्रेस का 'खास स्थान' है, भाजपा विरोधी गुट का नेता ठीक वक्त पर सामने आएगा: चिदंबरम

Last Updated : Oct 9, 2023, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.