लखनऊ : जनवरी 2024 से रामलला की नगरी अयोध्या में भक्त राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. अयोध्या नगरी को बेहद खूबसूरत बनाने पर उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान केंद्रित है. मंदिर के अलावा अयोध्या के विकास को लेकर तमाम योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं. बेहतरीन रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के साथ ही एयरपोर्ट की सुविधा आने वाले दिनों में पर्यटकों को मिलेगी. अयोध्या में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए ऊर्जा विभाग तो काम कर ही रहा है अब यूपीनेडा ने भी अयोध्या नगरी को जगमग करने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर काम शुरू कर दिया है. यूपीनेडा की तरफ से अयोध्या के प्रमुख पार्कों में सोलर ट्री लगाए जाएंगे. सौर ऊर्जा की रोशनी से यह पार्क जगमगाएंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार सोलर पॉलिसी-2022 के तहत अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही है. उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) की तरफ से शहर के प्रमुख चौराहों, सड़कों और मार्गों का सोलर के माध्यम से ऊर्जीकरण किया जा रहा है. वर्तमान में अयोध्या के प्रमुख पार्कों में 2.5 किलोवाट क्षमता का सोलर ट्री स्थापित किए जाने के लिए यूपीनेडा और एनएचपीसी (नेशनल हाइड्रोइलैक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन) के बीच एमओयू साइन किया गया है. इस संयंत्र की स्थापना एनएचपीसी के सहयोग से होगी. पार्कों के सौन्दर्यीकरण के लिए पार्कों का चयन अयोध्या के नगर आयुक्त करेंगे.
बता दें, उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी सोलर ट्री लगाने के लिए काम कर रहा है. एमओयू साइन होने के अवसर पर यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी ग्रेड-1 आरपी सिंह, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी ग्रेड-1 अजय कुमार और एनएचपीसी के जनरल मैनेजर आरपी सिंह उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : Electricity Bill: बिजली के बिल को कम करने का है अरमान तो फौरन अपनाएं यह प्लान
यूपी में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नियमों को बनाया जाए सरल :सीएम योगी