प्रयागराजः बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद पुलिस उसकी नामी बेनामी संपत्तियों का पता लगाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस अतीक अशरफ की दुबई में बनाई गई संपत्तियों का ब्यौरा खंगालने में जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस वाले दुबई से नौकरी और व्यापार करने वाले तमाम लोगों से जानकारी एकत्रित कर रही है.पुलिस को पता चला है कि अतीक अहमद ने दुबई के होटल और अन्य कारोबार में बड़ी रकम लगाई हुई थी जिसकी देखरेख एक लाख का इनामी सद्दाम कर रहा था.सद्दाम अतीक अहमद के छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ का साला है जिसको यूपी पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी तलाश रही है.
प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद की हत्या के बाद अब उसके द्वारा विदेश में अर्जित की गयी संपत्ति का ब्यौरा पता करने में जुटी हुई है.उसी कड़ी में पुलिस को जानकारी मिली है कि अतीक अहमद का दुबई में भी कारोबार फैला हुआ है. दुबई में अतीक अहमद ने होटल और प्रॉपर्टी के कारोबार में निवेश किया था. बताया जा रहा है कि दुबई के कुछ होटलों और मॉल में उसने मोटी रकम लगाई हुई थी जिसका पता लगाने के लिए प्रयागराज पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ की टीम लगी हुई है.
अतीक अहमद का दुबई में होटल और रियल स्टेट के कारोबार में निवेश की जानकारी मिलने के बाद उसके विवरण का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.पुलिस प्रयागराज के उन लोगों से संपर्क करने में जुटी हुई है जो हाल ही दुबई से वापस प्रयागराज लौटकर आए हुए हैं. उनसे भी पुलिस पता लगा रही की दुबई में अतीक के किसी तरह के कारोबार की क्या जानकारी है. यही नहीं पुलिस उन लोगों से भी संपर्क कर रही है जो इस वक्त प्रयागराज के करेली, अटाला व चकिया इलाके में रहते थे और इन दिनों दुबई में काम कर रहे हैं.पुलिस दुबई में रहने वाले या वहां से काम करके हाल ही वापस आये लोगों से संपर्क कर जानकारी हासिल कर रही है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस दुबई में रह रहे कई लोगों के साथ ही वहां से काम करके वापस लौटे 22 लोगों से जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है.
अशरफ के साले सद्दाम की भी दुबई में तलाश
पुलिस को अतीक अहमद की दुबई की संपत्तियों और कारोबार की जानकारी मिलने के साथ ही यह भी पता चला है कि अशरफ का साला सद्दाम अतीक व अशरफ के दुबई के कारोबार को संभाल रहा है.सद्दाम ही दुबई के अतीक अशरफ के सारे कारोबार को हिसाब किताब रखता है.
यही वजह थी कि अतीक अशरफ की हत्या के बाद सद्दाम के दुबई भागने की चर्चा तेज हो गयी थी. सद्दाम को पकड़ पाने में नाकाम बरेली पुलिस एक लाख का इनाम घोषित होने के बावजूद सद्दाम तक नहीं पहुंच सकी है. यही नहीं सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि सद्दाम को दुबई में तलाशने के लिए यूपी पुलिस की एक टीम अनौपचारिक रूप से गयी थी. कुछ पुलिस वालों को छुट्टी के नाम पर दुबई तक भेजे जाने की चर्चा हो रही थी लेकिन दुबई गयी पुलिस टीम सद्दाम तक नहीं पहुंच सकी और पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वापस दिल्ली लौट आया है.बहरहाल पुलिस दिल्ली से लेकर यूपी तक अलग प्रदेशों में एक लाख के इनामी सद्दाम को तलाश रही है.
दुबई में भी हैं अतीक के मददगार
दुबई में अतीक अहमद और अशरफ की संपत्तियों का पता लगाने में जुटी पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि अतीक के कई मददगार दुबई में भी हैं.पुलिस को अभी तक की पड़ताल में पता चला है कि अतीक अपने जुर्म की कमाई को दूसरे देशों में भी निवेश करता था. अतीक ने दुबई में होटलों के साथ रियल स्टेट कारोबार में मोटी रकम निवेश की थी.
अतीक अशरफ की हत्या के बाद सद्दाम गायब हो गया और वो दुबई के कारोबार को समेटने के लिए दुबई पहुंच गया है. वहीं, यह भी चर्चा है कि दुबई के कारोबार की सारी रकम सद्दाम के द्वारा समेटने की जानकारी मिलने के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी ज़ैनब के बीच दूरियां बढ़ गयी हैं. हालांकि फिलहाल इस वक्त अशरफ के साले सद्दाम के साथ ही अतीक की पत्नी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी ज़ैनब भी फरार चल रही हैं जिनकी पुलिस और यूपी एसटीएफ तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः कौशांबी में अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के गांव में फिर पुलिस की छापेमारी