शाहजहांपुर नगर निगम की महापौर सीट के लिए भाजपा की अर्चना वर्मा 30256 वोटों से जीती हैं. उन्हें - 80740 वोट मिल हैं जबकि कांग्रेस के निकहत इकबाल को 50484, सपा की माला राठौर को 20144, बीएसपी की शगुफ्ता अंजुम को 5543 और आप की सुमन वर्मा को 2697 वोट मिले हैं.
UP Municipal Election 2023 Result Live Update : बीजेपी 14 निगमों में आगे, तीन सीटें जीतीं, नगर पालिका और पंचायत में भी प्रचंड जीत - यूपी नगर निकाय चुनाव मतगणना
16:34 May 13
शाहजहांपुर में भाजपा की अर्चना वर्मा 30256 वोटों से जीती
15:07 May 13
UP Municipal Election 2023 Result Live Update : बीजेपी 14 निगमों में आगे, तीन सीटें जीतीं, नगर पालिका और पंचायत में भी प्रचंड जीत
यूपी के निकाय चुनाव में बीजेपी 17 में 14 निकायों की महापौर सीट पर आगे चल रही है.वहीं तीन सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है. नगर पालिका और नगर पंचायत में भी बीजेपी के प्रत्याशियों को बड़ी जीत मिली है.
15:07 May 13
लखनऊ में अब तक 19 पार्षद सीटों पर बीजेपी का कब्जा, सपा 3 व बसपा का एक प्रत्याशी जीता
लखनऊ नगर निगम चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. आठ राउंड की मतगणना के बाद 110 वार्डों में बीजेपी 70 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अब तक आए नतीजों में भाजपा को 19 , सपा तीन और बसपा को एक सीट पर जीत मिली है.
15:06 May 13
मेरठ में मतगणना के दौरान प्रत्याशी समर्थकों में भगदड़
मेरठ में मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. जीत के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. फोर्स ने कई बार समर्थकों को खदे़ा. इस वजह से वहां भगदड़ मच गई.
15:06 May 13
मुज़फ्फरनगर नगर पालिका में मीनाक्षी स्वरूप आगे, बुढ़ाना, शाहपुर में बीजेपी आगे
मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर नगर पालिका में मीनाक्षी स्वरूप 1720 वोटों से आगे हैं. पहले चक्र में बीजेपी को 17299 ,एसपी को 15579 और बसपा को 2089 वोट मिले हैं. बुढ़ाना में भारतीय जनता पार्टी की बीना त्यागी समाजवादी पार्टी की उमा त्यागी से आगे चल रही है. बुढ़ाना में बीजेपी को 3077 और सपा को 2149 वोट अभी तक मिले हैं. बुढ़ाना में भारतीय जनता पार्टी की बीना त्यागी समाजवादी पार्टी की उमा त्यागी से आगे चल रही है.
14:47 May 13
UP Municipal Election 2023 Result Live Update : शहरी क्षेत्रों में बीजेपी ने बढ़त बनाई, 14 निगमों में बढ़त पर, तीन सीटें जीतीं
शहरी क्षेत्रों में बीजेपी ने बढ़त बनाई है. 14 निगमों में बीजेपी बढ़त पर है. बीजेपी तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.
14:24 May 13
गोरखपुर में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव जीत के जश्न में डूबे. भाजपा सांसद रवि किशन ने उन्हें गले लगाकर जीत की बधाई दी.
13:41 May 13
अयोध्या से मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी जीते
भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी की जीत- 29827 (वोटों से)
बीजेपी के गिरीश पति त्रिपाठी को मिले वोट- 74035
सपा के आशीष पांडे को मिले वोट- 40208
13:23 May 13
वाराणसी में निकाय चुनाव की मतगणना जारी, मेयर पद पर बीजेपी की बढ़त
वाराणसी: नगर निकाय चुनाव में मतगणना जारी है. 50 वार्डों की गिनती का क्रम चालू है. वहीं, सुबह से उतार-चढ़ाव के बाद मेयर पद पर बीजेपी के अशोक तिवारी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, वाराणसी के पहाड़िया मंडी में वोटों की गिनती जारी है. पहाड़िया मंडी के पीछे के हिस्से में समर्थकों का हुजूम मौजूद है और लोग अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में उनके जीत का इंतजार कर रहे हैं.
12:42 May 13
प्रयागराज में सपा प्रत्याशी ने लगाया धांधली का आरोप, धरने पर बैठीं
प्रयागराज: मतगणना के दौरान सपा प्रत्याशी नीलम यादव धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गईं. वार्ड नंबर 81 चक भटाही के निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. निर्दलीय प्रत्याशी के साथ समर्थक धरने पर बैठ गए. इनका आरोप है कि मतगणना में धांधली की गई है. कहा कि मतगणना के लिए जब मशीन लाई गई तो उसकी सील टूटी हुई थी. उसके बाद भी मतगणना कर दी गई. इसको लेकर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने मांग की है कि चुनाव फिर से कराया जाय. फिलहाल धरने पर बैठीं वार्ड नंबर 81 की प्रत्याशी को वहां से हटने के लिए प्रशासन ने कह दिया. लेकिन, उनका कहना है कि उनके वार्ड में फिर से चुनाव कराया जाए. ताकि निष्पक्ष मतगणना हो सके. इनका कहना है कि जनता ने उन्हें इसके पहले पार्षद चुना है. उन्हें पूरा विश्वास है कि जीत उन्हीं की होनी है.
12:32 May 13
झांसी नगर निगम मतगणना पूरी, बीजेपी के बिहारीलाल जीते
बीजेपी के बिहारीलाल के जीत के मतों की संख्या- 83548
बीजेपी के बिहारी लाल को मिले मत- 123451
कांग्रेस के अरविंद श्रीवास को मिले मत- 39903
बसपा के भगवान दास फुले को मिले मत- 21570
सपा के सतीश जतारिया को मिले मत- 21029
आप के नरेश वर्मा को मिले मत- 5621
बुंदेलखंड क्रांति दल के शिवदयाल को मिले मत- 1568
नोटा- 2850
12:22 May 13
वाराणसी में मतगणना स्थल पर फेल हुआ प्रशासन का दावा, नहीं मिल पा रही पारदर्शी जानकारी
वाराणसी जिला प्रशासन ने सकुशल मतगणना संपन्न कराने के साथ आम जनता तक मतगणना का हर अपडेट उपल्ब्ध कराने का दावा किया था. लेकिन, वाराणसी मतगणना स्थल पर सुबह साढ़े 11 बजे तक लोगों को मतगणना से जुड़ी जानकारी नहीं मिल पा रही है. प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर लगाया गया है. लेकिन, जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जिस वजह से उहापोह की स्थिति बनी हुई है. स्थल पर मौजूद पत्रकार व आम जनमानस दोनों जानकारी के अभाव में परेशान हैं. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि जानकारी न मिलने से काफी समस्या हो रही है. अब तक सही जानकारी उन लोगों तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है. हर 15 मिनट पर लोग सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन, प्रशासन की ओर से जानकारी की कोई व्यवस्था नहीं की गई. गौरतलब है कि जानकारी न मिलने से चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्या वजह है, जो प्रशासन अब तक सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.
11:52 May 13
निकाय चुनाव परिणाम जारी होने से पहले ही देखें, जनता की अदालत में कौन हुआ पास
वाराणसी में एक ओर मतगणना चल रही है तो वहीं दूसरी और मतगणना स्थल के बाहर लोगों में भी चर्चा चल रही है. इस बार लोग क्या चाहते हैं? वाराणसी में इस बार किसकी शहर वाली सरकार बनने जा रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने चाय की अड़ी पर काशी के लोगों से बातचीत की. कुछ लोगों ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर नजर आ रही है तो वहीं कुछ का कहना था कि 1995 से जो तस्वीर बनारस में नजर आ रही थी, वह इस बार भी नजर आएगी. फिर से बीजेपी सत्ता पर काबिज होने जा रही है. बहरहाल, देर शाम तक तस्वीर साफ होगी कि इस बार वाराणसी में मेयर की सीट पर कौन बैठता है और मिनी सदन में किसकी बहुमत की सरकार बनती है. बता दें कि मतगणना में पहले स्थान पर बीजेपी और दूसरे स्थान पर कांग्रेस आगे चल रही है.
11:44 May 13
जैसे-जैसे वोटों की गिनती का दौर बढ़ रहा है, बीजेपी उत्तरप्रदेश के निकाय चुनाव में मजबूत स्थिति में बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में मेयर की कुल 17 सीटें हैं जबकि नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों के लिए मतदान हुआ है. सुबह 10 :30 बजे तक बीजेपी ने नगर निगम मेयर की 16 सीटों पर बढ़त बना ली. प्रत्येक राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे बढ़ते रहे.
नगर पंचायत अध्यक्ष की कुल 544 सीटें हैं. शनिवार को वोटों की गिनती शुरू होने के बाद शहरी इलाकों में बीजेपी आगे चल रही है. 11 बजे चुनाव आयोग ने बताया कि नगर पालिका की 96 सीटों पर बीजेपी और 39 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. नगर पालिका में बीएसपी ने भी 19 सीटों पर बढ़त बना रखी है. कांग्रेस ने 6 और अन्य ने 39 सीटों पर बढ़त बना रखी हैं. नगर पंचायत के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 108 सीटों पर आगे है, जबकि समाजवादी पार्टी ने 51 और बसपा ने 21 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस को एक नगर पंचायत में बढ़त मिली है, जबकि अन्य 76 सीटों पर आगे है.
11:43 May 13
फिरोजाबाद में छठे राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी ने आठ हजार वोटों से बनाई बढ़त
फिरोजाबाद नगर निगम के लिए दूसरी बार हो रहे महापौर के चुनाव के लिए बीजेपी एक बार फिर से बढ़त बनाए हुए है. छठवें राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कामिनी राठौर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी मशरुर फातिमा से 7892 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें 19198 वोट मिले हैं. जबकि सपा प्रत्याशी 11306 वोट मिले हैं. बसपा प्रत्याशी रुकसाना बेगम 8807 मत पकड़ तीसरे स्थान पर हैं. 4255 वोट पाकर चौथे नंबर पर भाजपा की बागी प्रत्याशी उज्ज्वल गुप्ता चल रही हैं. बता दें कि फिरोजाबाद नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए कुल 12 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.
11:28 May 13
कौशाम्बी में बैरिकेडिंग से चुनाव चिह्न नहीं दिखने का आरोप लगाया, प्रत्याशी ने किया हंगामा
कौशाम्बी: जिले में हंगामे के बीच मतगणना जारी है. इसी बीच मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों ने बैरिकेडिंग से चुनाव चिह्न नहीं दिखाई देने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया. प्रत्याशी द्वारा हंगामा करता देख मौके पर पहुंचे एडीएम और निर्दल प्रत्याशी के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इसके बाद सीओ ने प्रत्याशी को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और मतगणना जारी हुई.
सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पंचायतों की मतगणना बाबू सिंह कुशवाहा इंटर कॉलेज सायरा में हो रही है. मतपेटिकाओं को स्ट्रांग रूम से लाकर टेबल पर रखा जा रहा था. कर्मचारियों द्वारा बैलट पेपर की छटाई हो रही थी. इसी दौरान दारानगर कड़ा धाम नगर पंचायत के प्रत्याशियों ने यह कहकर विरोध करना शुरू कर दिया कि बैरिकेडिंग से उनका चुनाव चिह्न निशान साफ दिखाई नहीं दे रहा है. इससे वह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह चुनाव चिह्न उनका है या फिर दूसरे प्रत्याशियों का. प्रत्याशियों ने बैरिकेडिंग सही कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी मिलते ही एडीएम जयचंद पांडे मौके पर पहुंचे. इस दौरान निर्दल प्रत्याशी रागनी देवी के पति अरुण केशरवानी और एसडीएम व सीओ से भी तीखी बहस हुई. अधिकारियों ने प्रत्याशियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, अरुण के साथ अन्य प्रत्याशियों ने भी बैरिकेडिंग सही न होने की बात कहकर मतगणना रोक दी. इस दौरान सीओ ने सभी प्रत्याशियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और मतगणना पुनः चालू हुई.
11:11 May 13
बनारस में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे, भगवान के दर पर पहुंचे प्रत्याशी
वाराणसी: नगर निकाय चुनाव को लेकर वाराणसी में मतगणना शुरू हो चुकी है. अभी पोस्टल बैलट से मतगणना प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. ईवीएम खुलने का इंतजार है. लेकिन, शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी अशोक तिवारी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव और समाजवादी पार्टी के ओपी सिंह से बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे और तीसरे नंबर पर लगातार कांग्रेस और सपा आगे पीछे हो रही हैं. इन सबके बीच प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पहुंचने से पहले दर्शन पूजन कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी अशोक तिवारी ने मतगणना स्थल पहुंचने से पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और अपने जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए.
वाराणसी की मेयर पद की सीट को हमेशा से ही बीजेपी का मजबूत किला माना जाता है. 1994 के बाद से लगातार भारतीय जनता पार्टी वाराणसी के मेयर पद पर काबिज रही है. लगातार मेयर पद पर बीजेपी के कब्जे की वजह से कांग्रेस व समाजवादी पार्टी लाख प्रयास के बाद भी इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाती है. लेकिन, इस बार मामला कुछ करीबी माना जा रहा है. फिलहाल, काउंटिंग शुरू हो गई है और शाम तक सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
इन सबके बीच बीजेपी प्रत्याशी अशोक तिवारी ने काल भैरव मंदिर में दर्शन किया और काशी की परंपरा के अनुरूप भैरो दंड भी लिया. ऐसी मान्यता है कि काशी में भैरव दंड आवश्यक होता है और इसके बिना किसी भी जीत के सुनिश्चित न होने के साथ काशी प्रभास और काशी यात्रा को भी अधूरा माना जाता है. फिलहाल प्रत्याशी दर्शन पूजन के साथ अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए भगवान के दर पर सुबह से ही चक्कर काट रहे हैं. दर्शन के बाद बातचीत करते हुए अशोक तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों से बनारस में काफी विकास हुआ है. जनता आशीर्वाद देगी और यह विकास का रथ आगे भी चलता रहेगा.
10:42 May 13
यूपी निकाय चुनाव में 17 नगर निगमों में से 16 पर बीजेपी और 1 पर बसपा आगे चल रही है.
10:31 May 13
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बोले- प्रदेश में विकास की नई तस्वीर नजर आएगी
शाहजहांपुर: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना यूपी निकाय चुनाव की मतगणना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर जनता ने जो भरोसा जताया, उस पर वह खरा उतरेंगे. पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की नई तस्वीर नजर आएंगी. नगरीकरण से प्रदेश का विकास होता है और विकास को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार वचनबद्ध है.
10:26 May 13
उत्तर प्रदेश में मेयर की कुल 17 सीटें हैं जबकि नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों के लिए मतदान हुआ है. नगर पंचायत अध्यक्ष की कुल 544 सीटें हैं. शनिवार को वोटों की गिनती शुरू होने के बाद शहरी इलाकों में बीजेपी आगे चल रही है. नगर पालिका की 40 सीटों पर बीजेपी और 14 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. नगर पालिका में बीएसपी ने भी 12 सीटों पर बढ़त बना रखी है. कांग्रेस ने चार और निर्दलीयों व अन्य 6 सीटों पर बढ़त बना रखी हैं. नगर पंचायत के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 54 सीटों पर आगे है, जबकि समाजवादी पार्टी ने 40 सीटों पर बढ़त बनाई है.
10:19 May 13
कासगंज में 9 नौ बजे तक नहीं शुरू हुई थी मतगणना
कासगंज: मंडी समिति स्थल में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होनी थी. लेकिन, सुबह 9 बजे तक भी मतगणना शुरू नहीं हो सकी. काफी संख्या में प्रत्याशी और अभिकर्ता मतगणना स्थल के बाहर खड़े रहे. प्रशासन की लचर व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की. वहीं, कई प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं का कहना है कि भरी गर्मी में पानी की बोतल भी नहीं लाने दे रहे हैं. 9 बज गए हैं. लेकिन, मतगणना स्थल में प्रवेश तक नहीं मिला. इस स्थिति को देखकर लग रहा है मतगणना लगभग 2 घंटे देरी से शुरू होने की संभावना है. बता दें कि जिले में 3 नगर पालिकाओं और 7 नगर पंचायतों में हुए मतदान की मतगणना होनी है.
09:58 May 13
मतगणना स्थल से निकली गाड़ी में सील बंद मतपेटिका देख लोगों ने किया हंगामा
कौशाम्बी: निकाय चुनाव मतगणना स्थल में उस समय हंगामा मच गया, जब पुलिस मतगणना स्थल से गाड़ी में सील बंद मतपेटिका लेकर निकली. गाड़ी में मतपेटिका देखकर उपस्थित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन मतपेटिका को बदलने के फिराक में है. वहीं, इस मामले में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नही है.
मंझनपुर तहसील की एक नगर पालिका और दो नगर पंचायत की काउंटिंग के लिए ओसा स्थित एमवी कान्वेंट स्कूल को मतगणना स्थल बनाया गया है. जहां सुबह से ही पुलिस पहुंचकर प्रत्याशी और मतगणना एजेंटों की जांच के बाद उन्हें अंदर जाने दे रही है. मतगणना स्थल पर काउंटिंग शुरू होने से पहले ही पुलिस जैसे ही लोडर गाड़ी से सील बंद मतपेटिका लेकर निकली तो वहां उपस्थित लोगों में हंगामा मच गया. मतगणना स्थल के बाहर मौजूद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने गाड़ी में सील बंद मतपेटिका देखकर हंगामा शुरू कर दिया और गाड़ी रोक ली. लोगों ने हंगामा शुरू कर आरोप लगाया कि जिला प्रशासन सत्तारूढ़ पार्टी की मदद करने के लिए इन मत पेटिका को इधर-उधर कर रही है. मत पेटिका भरी गाड़ियों को रोके जाने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. मंझनपुर पुलिस मतगणना स्थल के बाहर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद मतगणना कर्मी मत पेटिका की गाड़ी को लेकर रवाना हुए.
मंझनपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के मुताबिक गाड़ी में लदे इन मतपेटिका में डाक मत हैं. तीनों तहसील के डाक मत प्राप्त हुए हैं. उन्हें मतगणना स्थल पर भेजा जा रहा है. ऐसे में जब मंझनपुर तहसील के डाक मत पेटिका को मतगणना स्थल में उतार कर गाड़ी अन्य स्थलों के लिए निकली तो बाहर खड़े लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. इसके बाद लोग शांत हो गए और गाड़ी जाने दी.
09:53 May 13
यूपी निकाय चुनाव में 16 सीटों पर भाजपा और एक पर बसपा आगे चल रही है.
09:43 May 13
यूपी निकाय चुनाव में 15 सीटों पर भाजपा और एक-एक सीट पर सपा व बसपा आगे चल रही है.
08:04 May 13
UP Municipal Election 2023 Result Live Update : बीजेपी 14 निगमों में आगे, तीन सीटें जीतीं, नगर पालिका और पंचायत में भी प्रचंड जीत
-
#WATCH | Votes cast through EVMs and paper ballots in UP local body polls being counted in Gorakhpur pic.twitter.com/4eDqqv4ZA0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Votes cast through EVMs and paper ballots in UP local body polls being counted in Gorakhpur pic.twitter.com/4eDqqv4ZA0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2023#WATCH | Votes cast through EVMs and paper ballots in UP local body polls being counted in Gorakhpur pic.twitter.com/4eDqqv4ZA0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2023
यूपी के निकाय चुनाव में बीजेपी 17 में 14 निकायों की महापौर सीट पर आगे चल रही है.वहीं तीन सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है. नगर पालिका और नगर पंचायत में भी बीजेपी के प्रत्याशियों को बड़ी जीत मिली है.
16:34 May 13
शाहजहांपुर में भाजपा की अर्चना वर्मा 30256 वोटों से जीती
शाहजहांपुर नगर निगम की महापौर सीट के लिए भाजपा की अर्चना वर्मा 30256 वोटों से जीती हैं. उन्हें - 80740 वोट मिल हैं जबकि कांग्रेस के निकहत इकबाल को 50484, सपा की माला राठौर को 20144, बीएसपी की शगुफ्ता अंजुम को 5543 और आप की सुमन वर्मा को 2697 वोट मिले हैं.
15:07 May 13
UP Municipal Election 2023 Result Live Update : बीजेपी 14 निगमों में आगे, तीन सीटें जीतीं, नगर पालिका और पंचायत में भी प्रचंड जीत
यूपी के निकाय चुनाव में बीजेपी 17 में 14 निकायों की महापौर सीट पर आगे चल रही है.वहीं तीन सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है. नगर पालिका और नगर पंचायत में भी बीजेपी के प्रत्याशियों को बड़ी जीत मिली है.
15:07 May 13
लखनऊ में अब तक 19 पार्षद सीटों पर बीजेपी का कब्जा, सपा 3 व बसपा का एक प्रत्याशी जीता
लखनऊ नगर निगम चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. आठ राउंड की मतगणना के बाद 110 वार्डों में बीजेपी 70 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अब तक आए नतीजों में भाजपा को 19 , सपा तीन और बसपा को एक सीट पर जीत मिली है.
15:06 May 13
मेरठ में मतगणना के दौरान प्रत्याशी समर्थकों में भगदड़
मेरठ में मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. जीत के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. फोर्स ने कई बार समर्थकों को खदे़ा. इस वजह से वहां भगदड़ मच गई.
15:06 May 13
मुज़फ्फरनगर नगर पालिका में मीनाक्षी स्वरूप आगे, बुढ़ाना, शाहपुर में बीजेपी आगे
मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर नगर पालिका में मीनाक्षी स्वरूप 1720 वोटों से आगे हैं. पहले चक्र में बीजेपी को 17299 ,एसपी को 15579 और बसपा को 2089 वोट मिले हैं. बुढ़ाना में भारतीय जनता पार्टी की बीना त्यागी समाजवादी पार्टी की उमा त्यागी से आगे चल रही है. बुढ़ाना में बीजेपी को 3077 और सपा को 2149 वोट अभी तक मिले हैं. बुढ़ाना में भारतीय जनता पार्टी की बीना त्यागी समाजवादी पार्टी की उमा त्यागी से आगे चल रही है.
14:47 May 13
UP Municipal Election 2023 Result Live Update : शहरी क्षेत्रों में बीजेपी ने बढ़त बनाई, 14 निगमों में बढ़त पर, तीन सीटें जीतीं
शहरी क्षेत्रों में बीजेपी ने बढ़त बनाई है. 14 निगमों में बीजेपी बढ़त पर है. बीजेपी तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.
14:24 May 13
गोरखपुर में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव जीत के जश्न में डूबे. भाजपा सांसद रवि किशन ने उन्हें गले लगाकर जीत की बधाई दी.
13:41 May 13
अयोध्या से मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी जीते
भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी की जीत- 29827 (वोटों से)
बीजेपी के गिरीश पति त्रिपाठी को मिले वोट- 74035
सपा के आशीष पांडे को मिले वोट- 40208
13:23 May 13
वाराणसी में निकाय चुनाव की मतगणना जारी, मेयर पद पर बीजेपी की बढ़त
वाराणसी: नगर निकाय चुनाव में मतगणना जारी है. 50 वार्डों की गिनती का क्रम चालू है. वहीं, सुबह से उतार-चढ़ाव के बाद मेयर पद पर बीजेपी के अशोक तिवारी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, वाराणसी के पहाड़िया मंडी में वोटों की गिनती जारी है. पहाड़िया मंडी के पीछे के हिस्से में समर्थकों का हुजूम मौजूद है और लोग अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में उनके जीत का इंतजार कर रहे हैं.
12:42 May 13
प्रयागराज में सपा प्रत्याशी ने लगाया धांधली का आरोप, धरने पर बैठीं
प्रयागराज: मतगणना के दौरान सपा प्रत्याशी नीलम यादव धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गईं. वार्ड नंबर 81 चक भटाही के निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. निर्दलीय प्रत्याशी के साथ समर्थक धरने पर बैठ गए. इनका आरोप है कि मतगणना में धांधली की गई है. कहा कि मतगणना के लिए जब मशीन लाई गई तो उसकी सील टूटी हुई थी. उसके बाद भी मतगणना कर दी गई. इसको लेकर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने मांग की है कि चुनाव फिर से कराया जाय. फिलहाल धरने पर बैठीं वार्ड नंबर 81 की प्रत्याशी को वहां से हटने के लिए प्रशासन ने कह दिया. लेकिन, उनका कहना है कि उनके वार्ड में फिर से चुनाव कराया जाए. ताकि निष्पक्ष मतगणना हो सके. इनका कहना है कि जनता ने उन्हें इसके पहले पार्षद चुना है. उन्हें पूरा विश्वास है कि जीत उन्हीं की होनी है.
12:32 May 13
झांसी नगर निगम मतगणना पूरी, बीजेपी के बिहारीलाल जीते
बीजेपी के बिहारीलाल के जीत के मतों की संख्या- 83548
बीजेपी के बिहारी लाल को मिले मत- 123451
कांग्रेस के अरविंद श्रीवास को मिले मत- 39903
बसपा के भगवान दास फुले को मिले मत- 21570
सपा के सतीश जतारिया को मिले मत- 21029
आप के नरेश वर्मा को मिले मत- 5621
बुंदेलखंड क्रांति दल के शिवदयाल को मिले मत- 1568
नोटा- 2850
12:22 May 13
वाराणसी में मतगणना स्थल पर फेल हुआ प्रशासन का दावा, नहीं मिल पा रही पारदर्शी जानकारी
वाराणसी जिला प्रशासन ने सकुशल मतगणना संपन्न कराने के साथ आम जनता तक मतगणना का हर अपडेट उपल्ब्ध कराने का दावा किया था. लेकिन, वाराणसी मतगणना स्थल पर सुबह साढ़े 11 बजे तक लोगों को मतगणना से जुड़ी जानकारी नहीं मिल पा रही है. प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर लगाया गया है. लेकिन, जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जिस वजह से उहापोह की स्थिति बनी हुई है. स्थल पर मौजूद पत्रकार व आम जनमानस दोनों जानकारी के अभाव में परेशान हैं. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि जानकारी न मिलने से काफी समस्या हो रही है. अब तक सही जानकारी उन लोगों तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है. हर 15 मिनट पर लोग सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन, प्रशासन की ओर से जानकारी की कोई व्यवस्था नहीं की गई. गौरतलब है कि जानकारी न मिलने से चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्या वजह है, जो प्रशासन अब तक सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.
11:52 May 13
निकाय चुनाव परिणाम जारी होने से पहले ही देखें, जनता की अदालत में कौन हुआ पास
वाराणसी में एक ओर मतगणना चल रही है तो वहीं दूसरी और मतगणना स्थल के बाहर लोगों में भी चर्चा चल रही है. इस बार लोग क्या चाहते हैं? वाराणसी में इस बार किसकी शहर वाली सरकार बनने जा रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने चाय की अड़ी पर काशी के लोगों से बातचीत की. कुछ लोगों ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर नजर आ रही है तो वहीं कुछ का कहना था कि 1995 से जो तस्वीर बनारस में नजर आ रही थी, वह इस बार भी नजर आएगी. फिर से बीजेपी सत्ता पर काबिज होने जा रही है. बहरहाल, देर शाम तक तस्वीर साफ होगी कि इस बार वाराणसी में मेयर की सीट पर कौन बैठता है और मिनी सदन में किसकी बहुमत की सरकार बनती है. बता दें कि मतगणना में पहले स्थान पर बीजेपी और दूसरे स्थान पर कांग्रेस आगे चल रही है.
11:44 May 13
जैसे-जैसे वोटों की गिनती का दौर बढ़ रहा है, बीजेपी उत्तरप्रदेश के निकाय चुनाव में मजबूत स्थिति में बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में मेयर की कुल 17 सीटें हैं जबकि नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों के लिए मतदान हुआ है. सुबह 10 :30 बजे तक बीजेपी ने नगर निगम मेयर की 16 सीटों पर बढ़त बना ली. प्रत्येक राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे बढ़ते रहे.
नगर पंचायत अध्यक्ष की कुल 544 सीटें हैं. शनिवार को वोटों की गिनती शुरू होने के बाद शहरी इलाकों में बीजेपी आगे चल रही है. 11 बजे चुनाव आयोग ने बताया कि नगर पालिका की 96 सीटों पर बीजेपी और 39 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. नगर पालिका में बीएसपी ने भी 19 सीटों पर बढ़त बना रखी है. कांग्रेस ने 6 और अन्य ने 39 सीटों पर बढ़त बना रखी हैं. नगर पंचायत के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 108 सीटों पर आगे है, जबकि समाजवादी पार्टी ने 51 और बसपा ने 21 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस को एक नगर पंचायत में बढ़त मिली है, जबकि अन्य 76 सीटों पर आगे है.
11:43 May 13
फिरोजाबाद में छठे राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी ने आठ हजार वोटों से बनाई बढ़त
फिरोजाबाद नगर निगम के लिए दूसरी बार हो रहे महापौर के चुनाव के लिए बीजेपी एक बार फिर से बढ़त बनाए हुए है. छठवें राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कामिनी राठौर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी मशरुर फातिमा से 7892 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें 19198 वोट मिले हैं. जबकि सपा प्रत्याशी 11306 वोट मिले हैं. बसपा प्रत्याशी रुकसाना बेगम 8807 मत पकड़ तीसरे स्थान पर हैं. 4255 वोट पाकर चौथे नंबर पर भाजपा की बागी प्रत्याशी उज्ज्वल गुप्ता चल रही हैं. बता दें कि फिरोजाबाद नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए कुल 12 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.
11:28 May 13
कौशाम्बी में बैरिकेडिंग से चुनाव चिह्न नहीं दिखने का आरोप लगाया, प्रत्याशी ने किया हंगामा
कौशाम्बी: जिले में हंगामे के बीच मतगणना जारी है. इसी बीच मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों ने बैरिकेडिंग से चुनाव चिह्न नहीं दिखाई देने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया. प्रत्याशी द्वारा हंगामा करता देख मौके पर पहुंचे एडीएम और निर्दल प्रत्याशी के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इसके बाद सीओ ने प्रत्याशी को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और मतगणना जारी हुई.
सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पंचायतों की मतगणना बाबू सिंह कुशवाहा इंटर कॉलेज सायरा में हो रही है. मतपेटिकाओं को स्ट्रांग रूम से लाकर टेबल पर रखा जा रहा था. कर्मचारियों द्वारा बैलट पेपर की छटाई हो रही थी. इसी दौरान दारानगर कड़ा धाम नगर पंचायत के प्रत्याशियों ने यह कहकर विरोध करना शुरू कर दिया कि बैरिकेडिंग से उनका चुनाव चिह्न निशान साफ दिखाई नहीं दे रहा है. इससे वह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह चुनाव चिह्न उनका है या फिर दूसरे प्रत्याशियों का. प्रत्याशियों ने बैरिकेडिंग सही कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी मिलते ही एडीएम जयचंद पांडे मौके पर पहुंचे. इस दौरान निर्दल प्रत्याशी रागनी देवी के पति अरुण केशरवानी और एसडीएम व सीओ से भी तीखी बहस हुई. अधिकारियों ने प्रत्याशियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, अरुण के साथ अन्य प्रत्याशियों ने भी बैरिकेडिंग सही न होने की बात कहकर मतगणना रोक दी. इस दौरान सीओ ने सभी प्रत्याशियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और मतगणना पुनः चालू हुई.
11:11 May 13
बनारस में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे, भगवान के दर पर पहुंचे प्रत्याशी
वाराणसी: नगर निकाय चुनाव को लेकर वाराणसी में मतगणना शुरू हो चुकी है. अभी पोस्टल बैलट से मतगणना प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. ईवीएम खुलने का इंतजार है. लेकिन, शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी अशोक तिवारी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव और समाजवादी पार्टी के ओपी सिंह से बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे और तीसरे नंबर पर लगातार कांग्रेस और सपा आगे पीछे हो रही हैं. इन सबके बीच प्रत्याशी मतगणना स्थल पर पहुंचने से पहले दर्शन पूजन कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी अशोक तिवारी ने मतगणना स्थल पहुंचने से पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और अपने जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए.
वाराणसी की मेयर पद की सीट को हमेशा से ही बीजेपी का मजबूत किला माना जाता है. 1994 के बाद से लगातार भारतीय जनता पार्टी वाराणसी के मेयर पद पर काबिज रही है. लगातार मेयर पद पर बीजेपी के कब्जे की वजह से कांग्रेस व समाजवादी पार्टी लाख प्रयास के बाद भी इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाती है. लेकिन, इस बार मामला कुछ करीबी माना जा रहा है. फिलहाल, काउंटिंग शुरू हो गई है और शाम तक सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
इन सबके बीच बीजेपी प्रत्याशी अशोक तिवारी ने काल भैरव मंदिर में दर्शन किया और काशी की परंपरा के अनुरूप भैरो दंड भी लिया. ऐसी मान्यता है कि काशी में भैरव दंड आवश्यक होता है और इसके बिना किसी भी जीत के सुनिश्चित न होने के साथ काशी प्रभास और काशी यात्रा को भी अधूरा माना जाता है. फिलहाल प्रत्याशी दर्शन पूजन के साथ अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए भगवान के दर पर सुबह से ही चक्कर काट रहे हैं. दर्शन के बाद बातचीत करते हुए अशोक तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों से बनारस में काफी विकास हुआ है. जनता आशीर्वाद देगी और यह विकास का रथ आगे भी चलता रहेगा.
10:42 May 13
यूपी निकाय चुनाव में 17 नगर निगमों में से 16 पर बीजेपी और 1 पर बसपा आगे चल रही है.
10:31 May 13
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बोले- प्रदेश में विकास की नई तस्वीर नजर आएगी
शाहजहांपुर: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना यूपी निकाय चुनाव की मतगणना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर जनता ने जो भरोसा जताया, उस पर वह खरा उतरेंगे. पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की नई तस्वीर नजर आएंगी. नगरीकरण से प्रदेश का विकास होता है और विकास को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार वचनबद्ध है.
10:26 May 13
उत्तर प्रदेश में मेयर की कुल 17 सीटें हैं जबकि नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों के लिए मतदान हुआ है. नगर पंचायत अध्यक्ष की कुल 544 सीटें हैं. शनिवार को वोटों की गिनती शुरू होने के बाद शहरी इलाकों में बीजेपी आगे चल रही है. नगर पालिका की 40 सीटों पर बीजेपी और 14 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. नगर पालिका में बीएसपी ने भी 12 सीटों पर बढ़त बना रखी है. कांग्रेस ने चार और निर्दलीयों व अन्य 6 सीटों पर बढ़त बना रखी हैं. नगर पंचायत के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 54 सीटों पर आगे है, जबकि समाजवादी पार्टी ने 40 सीटों पर बढ़त बनाई है.
10:19 May 13
कासगंज में 9 नौ बजे तक नहीं शुरू हुई थी मतगणना
कासगंज: मंडी समिति स्थल में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होनी थी. लेकिन, सुबह 9 बजे तक भी मतगणना शुरू नहीं हो सकी. काफी संख्या में प्रत्याशी और अभिकर्ता मतगणना स्थल के बाहर खड़े रहे. प्रशासन की लचर व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त की. वहीं, कई प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं का कहना है कि भरी गर्मी में पानी की बोतल भी नहीं लाने दे रहे हैं. 9 बज गए हैं. लेकिन, मतगणना स्थल में प्रवेश तक नहीं मिला. इस स्थिति को देखकर लग रहा है मतगणना लगभग 2 घंटे देरी से शुरू होने की संभावना है. बता दें कि जिले में 3 नगर पालिकाओं और 7 नगर पंचायतों में हुए मतदान की मतगणना होनी है.
09:58 May 13
मतगणना स्थल से निकली गाड़ी में सील बंद मतपेटिका देख लोगों ने किया हंगामा
कौशाम्बी: निकाय चुनाव मतगणना स्थल में उस समय हंगामा मच गया, जब पुलिस मतगणना स्थल से गाड़ी में सील बंद मतपेटिका लेकर निकली. गाड़ी में मतपेटिका देखकर उपस्थित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन मतपेटिका को बदलने के फिराक में है. वहीं, इस मामले में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नही है.
मंझनपुर तहसील की एक नगर पालिका और दो नगर पंचायत की काउंटिंग के लिए ओसा स्थित एमवी कान्वेंट स्कूल को मतगणना स्थल बनाया गया है. जहां सुबह से ही पुलिस पहुंचकर प्रत्याशी और मतगणना एजेंटों की जांच के बाद उन्हें अंदर जाने दे रही है. मतगणना स्थल पर काउंटिंग शुरू होने से पहले ही पुलिस जैसे ही लोडर गाड़ी से सील बंद मतपेटिका लेकर निकली तो वहां उपस्थित लोगों में हंगामा मच गया. मतगणना स्थल के बाहर मौजूद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने गाड़ी में सील बंद मतपेटिका देखकर हंगामा शुरू कर दिया और गाड़ी रोक ली. लोगों ने हंगामा शुरू कर आरोप लगाया कि जिला प्रशासन सत्तारूढ़ पार्टी की मदद करने के लिए इन मत पेटिका को इधर-उधर कर रही है. मत पेटिका भरी गाड़ियों को रोके जाने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. मंझनपुर पुलिस मतगणना स्थल के बाहर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद मतगणना कर्मी मत पेटिका की गाड़ी को लेकर रवाना हुए.
मंझनपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के मुताबिक गाड़ी में लदे इन मतपेटिका में डाक मत हैं. तीनों तहसील के डाक मत प्राप्त हुए हैं. उन्हें मतगणना स्थल पर भेजा जा रहा है. ऐसे में जब मंझनपुर तहसील के डाक मत पेटिका को मतगणना स्थल में उतार कर गाड़ी अन्य स्थलों के लिए निकली तो बाहर खड़े लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. इसके बाद लोग शांत हो गए और गाड़ी जाने दी.
09:53 May 13
यूपी निकाय चुनाव में 16 सीटों पर भाजपा और एक पर बसपा आगे चल रही है.
09:43 May 13
यूपी निकाय चुनाव में 15 सीटों पर भाजपा और एक-एक सीट पर सपा व बसपा आगे चल रही है.
08:04 May 13
UP Municipal Election 2023 Result Live Update : बीजेपी 14 निगमों में आगे, तीन सीटें जीतीं, नगर पालिका और पंचायत में भी प्रचंड जीत
-
#WATCH | Votes cast through EVMs and paper ballots in UP local body polls being counted in Gorakhpur pic.twitter.com/4eDqqv4ZA0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Votes cast through EVMs and paper ballots in UP local body polls being counted in Gorakhpur pic.twitter.com/4eDqqv4ZA0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2023#WATCH | Votes cast through EVMs and paper ballots in UP local body polls being counted in Gorakhpur pic.twitter.com/4eDqqv4ZA0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2023
यूपी के निकाय चुनाव में बीजेपी 17 में 14 निकायों की महापौर सीट पर आगे चल रही है.वहीं तीन सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर चुकी है. नगर पालिका और नगर पंचायत में भी बीजेपी के प्रत्याशियों को बड़ी जीत मिली है.