मथुरा : प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के पास अधिशेष बिजली का लाभ राज्य के उपभोक्ताओं को बिना किसी बाधा के बिजली की आपूर्ति के रूप में मिलना चाहिए.
उन्होंने उत्तर प्रदेश बिजली निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक तथा सभी वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति की योजना तैयार करने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें-यूपी : जनसंख्या कानून का ड्राफ्ट तैयार, दो से अधिक बच्चे तो होगी दिक्कत
उन्होंने राज्य में 24,000 मेगावॉट बिजली की मांग की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा. बिजली मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में यदि कुछ गड़बड़ी होती है, तो पूरे फीडर की बिजली आपूर्ति को बंद नहीं किया जाए.
(पीटीआई-भाषा)