कानपुर देहात : तेजतर्रार आईपीएस से स्वतंत्र प्रभार मंत्री बने असीम अरुण (up minister aseem arun) ने कहा कि प्रदेश में अपराध पूरी तरह से खत्म नही हो सकता. हां, कार्रवाई कर दोषियों को सजा जरूर दी जा सकती है. उनका ये बयान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नींबू लूट और बढ़ रहे अपराध को लेकर था.
जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे असीम अरुण ने कहा कि जल्द ही कन्नौज में भी बुलडोजर चलना शुरू होगा. कहा कि योगी 2.0 की सरकार में जिन्होंने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं, उनके खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा. वह बोले कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगीजी के नेतृत्व में व मोदी जी के विजन पर चलते हुए इस बात पर दृढ़ संकल्पित है कि हम अवसर की समानता को आगे बढ़ाते रहे.
उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में बहुत अच्छे काम हुए जिसका परिणाम विधानसभा चुनाव में देखा गया. आने वाले पांच साल में हम इसको और ऊचाइयों पर ले जाएंगे. इससे पहले असीम अरुण का जोरदार स्वागत हुआ. उन्हें माला और मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है. उन्होंने कार्यक्रम में बुलाने के लिए प्रतिभा शुक्ला और अनिल शुक्ल वारसी के प्रति अपना आभार जताया.
पढ़ें- गमछा लपेटे उचक्कों ने लूटी लड़की की चेन, अखिलेश बोले- गमछे से पहचानिए लुटेरा कौन!
पढ़ें- यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने बाबा के बुलडोजर पर उठाए सवाल