ETV Bharat / bharat

यूपी के मंत्री की चोरी हुई कार भरतपुर में क्षतिग्रस्त हालत में मिली - भरतपुर में चोरी की कार

उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री (Animal Husbandry Minister of Uttar Pradesh) लक्ष्मी नारायण चौधरी (Laxmi Narayan Choudhary) की मथुरा से चोरी हुई गाड़ी को पुलिस ने राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) से बरामद कर लिया है.

laxmi-narayan-choudhary
laxmi-narayan-choudhary
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 4:03 PM IST

भरतपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की निजी गाड़ी गुरुवार सुबह करीब 4 बजे मथुरा स्थित उनके निवास से चोरी हो गई. अज्ञात चोर उनके निवास से गाड़ी चोरीकर भरतपुर के रास्ते भाग रहे थे. लेकिन रास्ते में गाड़ी से दुर्घटना होने और जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी होने के कारण चोर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को भरतपुर में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के मथुरा स्थित निवास से अज्ञात चोर गुरुवार सुबह 4 बजे गाड़ी चुरा कर भाग निकले. जब परिजन सुबह जागे तो उन्हें गाड़ी नहीं मिली. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कुछ अज्ञात चोर गाड़ी को ले जाते हुए दिखाई दिए. मंत्री के परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने भरतपुर पुलिस से संपर्क करके नाकाबंदी कराई.

भरतपुर में मिली मंत्री की कार.

पढ़े : एक परिवार के हितों की रक्षा के लिए संसद में हो रहा हंगामा : भाजपा

ऊंचा नगला के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना के बाद हमने तुरंत भरतपुर में जगह-जगह नाकाबंदी करा दी. इसी दौरान सूचना मिली कि जयपुर आगरा हाईवे पर एक अज्ञात दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी खड़ी है. मौके पर जाकर जब देखा तो उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की गाड़ी निकली. सूचना पाकर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का भांजा मनोज कुमार भी मौके पर पहुंच गया. अज्ञात चोर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए थे, जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है.

भरतपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की निजी गाड़ी गुरुवार सुबह करीब 4 बजे मथुरा स्थित उनके निवास से चोरी हो गई. अज्ञात चोर उनके निवास से गाड़ी चोरीकर भरतपुर के रास्ते भाग रहे थे. लेकिन रास्ते में गाड़ी से दुर्घटना होने और जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी होने के कारण चोर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को भरतपुर में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के मथुरा स्थित निवास से अज्ञात चोर गुरुवार सुबह 4 बजे गाड़ी चुरा कर भाग निकले. जब परिजन सुबह जागे तो उन्हें गाड़ी नहीं मिली. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कुछ अज्ञात चोर गाड़ी को ले जाते हुए दिखाई दिए. मंत्री के परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने भरतपुर पुलिस से संपर्क करके नाकाबंदी कराई.

भरतपुर में मिली मंत्री की कार.

पढ़े : एक परिवार के हितों की रक्षा के लिए संसद में हो रहा हंगामा : भाजपा

ऊंचा नगला के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना के बाद हमने तुरंत भरतपुर में जगह-जगह नाकाबंदी करा दी. इसी दौरान सूचना मिली कि जयपुर आगरा हाईवे पर एक अज्ञात दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी खड़ी है. मौके पर जाकर जब देखा तो उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की गाड़ी निकली. सूचना पाकर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का भांजा मनोज कुमार भी मौके पर पहुंच गया. अज्ञात चोर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए थे, जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.