कानपुर : दीपावली के नजदीक आते ही स्मगलिंग तेज हो जाती है, जिसको देखते हुए एसजीएसटी और कई अन्य विभाग सतर्क हो गए हैं. इसी के चलते एसजीएसटी के संभाग डी के ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सचल विभाग की दो टीमों ने करोड़ों रुपये की चांदी पकड़ी है. आपको बता दें कि चांदी कानपुर के देहात स्थित बारा जोड़ टोल प्लाजा से बरामद की गई है. वहीं, बरामद की गई चांदी की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है.
त्योहारों के नजदीक आते ही स्मगलर सक्रिय हो जाते हैं. इस बार भी दीपावली से पहले एक बड़ी खेप की स्मगलिंग की जा रही थी. लेकिन विभाग की सतर्कता से यह पकड़ ली गई. स्मगलिंग के लिए कर्नाटक से आगरा जा रही चांदी को एसजीएसटी की टीम ने कानपुर देहात क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बारा जोड़ टोल प्लाजा पर पकड़ लिया.
वहीं, करीब 3.5 कुंतल चांदी की बरामदगी की जानाकरी सामने आई है. बताया गया कि डीसीएम से माल को आगरा ले जाया जा रहा था. साथ ही जिस गाड़ी से माल को ले जाया जा रहा था, उस पर भ्रष्टाचार निवारण संघ लिखा हुआ था. जांच के दौरान गाड़ी से करीब ढाई करोड़ रुपये कीमत की 3.5 कुंतल चांदी बरामद की गई है.
वहीं, त्योहार से पहले इतनी बड़ी मात्रा में स्मगलिंग की चांदी पकड़े जाने से स्मगलरों के हौसले पूरी तरह से पस्त हो गए हैं. एसजीएसटी के संभाग डी के ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि त्योहार के नजदीक आते ही स्मगलिंग की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में हमारी सचल विभाग की टीम लगी हुई थी और उसको सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में चांदी लाई जा रही है. इसके बाद कानपुर के बारा जोड़ टोल पर स्मगलिंग की चांदी को जब्त कर लिया गया.
पढ़ेंः अखिलेश ने बसपा-भाजपा को दिया झटका, सात विधायक सपा में शामिल