ETV Bharat / bharat

UP Elections 2022: ईवीएम में गड़बड़ी का डर, स्ट्रॉन्ग रूम पर पहरा दे रहे सपा गठबंधन के नेता - UP Elections 2022 EVM tampering Fear

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है. सात मार्च को होने वाले आखिरी चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान थम गया है. हालांकि, अपनी जीत को लेकर आशांवित सपा गठबंधन को स्ट्रॉन्ग रूम में रखी ईवीएम में गड़बड़ी का डर सता रहा है. जिसके चलते सपा गठबंधन के कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं.

EVM Surveillance
ईवीएम की निगरानी
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 7:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : भारतीय जनता पार्टी जब-जब चुनाव में जीत दर्ज करती है तो विपक्ष खुलकर एक ही आरोप लगाता है, ईवीएम में धांधलेबाजी हुई है. एक बार नहीं दर्जनों बार विपक्ष द्वारा आरोप लगाए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) में एक बार फिर विपक्ष को ईवीएम में गड़बड़ी का डर सता रहा है. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर बने पंडाल में तकरीबन चार हफ्तों से डटे हुए हैं. ईवीएम की निगरानी के लिए खाना, पीना, सोना सब वहीं हो रहा है.

स्ट्रॉन्ग रूम पर पहरा दे रहे सपा गठबंधन के नेता

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को गाजियाबाद की पांच सीटों पर मतदान हुआ था. मतदान के बाद ईवीएम (Electronic Voting Machine) को जिले की गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है. ईवीएम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे फोर्स मुस्तैद है. स्ट्रॉन्ग रूम और मंडी परिसर में करीब 60 सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर CCTV कैमरों के डिस्प्ले के लिए स्क्रीन लगी हुई है.

स्ट्रॉन्ग रूम पर पहरा देते सपा गठबंधन के नेता
स्ट्रॉन्ग रूम पर पहरा देते सपा गठबंधन के नेता

वहीं, ईवीएम के डिस्प्ले की निगरानी के लिए डिस्प्ले केंद्र पर प्रत्याशियों की ओर से निगरानी अभिकर्ता तैनात किए गए हैं, जो कि 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता अनाज मंडी में 10 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं. राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया कि ईवीएम की निगरानी के लिए 24 घंटे डिस्प्ले स्क्रीन पर नजर बनाए हुए हैं. तीन शिफ्टों में डिस्प्ले स्क्रीन पर नजर रखी जा रही है. रात में सोने के लिए व्यवस्था कर रखी है. घर से खाना आता है. यहां पर मौजूद सभी लोग बारी-बारी से घर आते-जाते रहते हैं. नहाने धोने की व्यवस्था भी यहां पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें - चुनावों के दौरान मुफ्त सामान : SC ने याचिकाकर्ता से पूछा सिर्फ चुनिंदा दलों के नाम क्यों?

समाजवादी पार्टी के नेता प्रकाश जोशी ने बताया कि तीन शिफ्टों में डिस्प्ले स्क्रीन पर नजर रखी जा रही है. गठबंधन भारी मतों से जीत रहा है. ऐसे हमें डर है कि कहीं किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो जाए. लगातार हम नजर बनाए हुए हैं. समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में एक बयान में पार्टी कार्यकर्ताओं को स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया था. जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय नजर आ रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : भारतीय जनता पार्टी जब-जब चुनाव में जीत दर्ज करती है तो विपक्ष खुलकर एक ही आरोप लगाता है, ईवीएम में धांधलेबाजी हुई है. एक बार नहीं दर्जनों बार विपक्ष द्वारा आरोप लगाए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) में एक बार फिर विपक्ष को ईवीएम में गड़बड़ी का डर सता रहा है. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर बने पंडाल में तकरीबन चार हफ्तों से डटे हुए हैं. ईवीएम की निगरानी के लिए खाना, पीना, सोना सब वहीं हो रहा है.

स्ट्रॉन्ग रूम पर पहरा दे रहे सपा गठबंधन के नेता

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को गाजियाबाद की पांच सीटों पर मतदान हुआ था. मतदान के बाद ईवीएम (Electronic Voting Machine) को जिले की गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है. ईवीएम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे फोर्स मुस्तैद है. स्ट्रॉन्ग रूम और मंडी परिसर में करीब 60 सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर CCTV कैमरों के डिस्प्ले के लिए स्क्रीन लगी हुई है.

स्ट्रॉन्ग रूम पर पहरा देते सपा गठबंधन के नेता
स्ट्रॉन्ग रूम पर पहरा देते सपा गठबंधन के नेता

वहीं, ईवीएम के डिस्प्ले की निगरानी के लिए डिस्प्ले केंद्र पर प्रत्याशियों की ओर से निगरानी अभिकर्ता तैनात किए गए हैं, जो कि 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता अनाज मंडी में 10 फरवरी से डेरा डाले हुए हैं. राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया कि ईवीएम की निगरानी के लिए 24 घंटे डिस्प्ले स्क्रीन पर नजर बनाए हुए हैं. तीन शिफ्टों में डिस्प्ले स्क्रीन पर नजर रखी जा रही है. रात में सोने के लिए व्यवस्था कर रखी है. घर से खाना आता है. यहां पर मौजूद सभी लोग बारी-बारी से घर आते-जाते रहते हैं. नहाने धोने की व्यवस्था भी यहां पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें - चुनावों के दौरान मुफ्त सामान : SC ने याचिकाकर्ता से पूछा सिर्फ चुनिंदा दलों के नाम क्यों?

समाजवादी पार्टी के नेता प्रकाश जोशी ने बताया कि तीन शिफ्टों में डिस्प्ले स्क्रीन पर नजर रखी जा रही है. गठबंधन भारी मतों से जीत रहा है. ऐसे हमें डर है कि कहीं किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो जाए. लगातार हम नजर बनाए हुए हैं. समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में एक बयान में पार्टी कार्यकर्ताओं को स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया था. जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.