चमोलीः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर गौचर हवाईपट्टी से बदरीनाथ धाम स्थित सेना के हेलीपैड पहुंचे, जहां से कार के जरिए दोनों सीएम बदरीनाथ धाम मंदिर पहुंचे. बदरीनाथ पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों मुख्यमंत्रियों का जोरदार स्वागत किया. दोनों मुख्यमंत्रियों ने मंदिर में महाभिषेक पूजा में भाग लिया.
वहीं, पूजा संपन्न होने के बाद दोनों सीएम तय कार्यक्रम के अनुसार बदरीनाथ धाम में बन रहे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
बता दें कि बीते सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को केदारनाथ से बदरीनाथ पहुंचकर यूपी पर्यटन विभाग के विश्राम गृह का शिलान्यास करना था. लेकिन केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में भारी बर्फबारी और मौसम खराब होने के कारण दोनों सीएम केदारनाथ में रुके रहे. हालांकि, बाद में मौसम साफ होने पर वे गौचर पहुंचे.
पढ़ें-बदरीनाथ में 11 करोड़ की लागत से बनेगा यूपी पर्यटक आवास गृह, योगी करेंगे शिलान्यास
आज यूपी और उत्तराखंड के सीएम ने गौचर हवाई पट्टी से उड़ान भरी. जहां दोनों सीएम भगवान बदरीविशाल के दर्शन के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. साथ ही 10 बजे बदरीनाथ धाम में ही प्रेस कॉन्फेंस करेंगे.