ETV Bharat / bharat

कानपुर नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी के पति को नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली - body elections in kanpur

कानपुर नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी के पति को गोली मारने की घटना हुई है. बताया जा रहा कि घाटमपुर में देर रात दो स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. इससे सुबह की मतदान प्रक्रिया पर असर पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 8:42 AM IST

कानपुर : घाटमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहलता यादव के पति गजराज यादव को स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी घाटमपुर अशोक दुबे मौके पर पहुंचे और जांच की. घटना से पहले गजराज यादव घर से खाना खाकर चुनाव की तैयारियों के संबंध में समर्थकों से मिलने जा रहे थे. गजराज के कंधे के पास गोली लगी है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने पहले उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया. यहां मामला गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

गोली किसने मारी, इस बात को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है. वहीं गुरुवार सुबह से क्षेत्र में मतदान शुरू तो हो गया है, लेकिन वोट डालने के लिए निकलने वाले लोग दहशत में हैं. हालांकि क्षेत्र में पीएसी के साथ अतिरिक्त फोर्स भी लगा दिया गया है.

पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल

बुधवार देर रात जब गजराज को गोली मारी गई तो उससे पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठे. क्षेत्रीय लोगों और गजराज समर्थकों का कहना है कि चुनाव के दौरान तो फोर्स मुस्तैद रहनी चाहिए, मगर क्षेत्र में खुलेआम बदमाश फायरिंग करके चले गए. हालांकि, एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने कहा कि गजराज की पहले से जो रंजिश वाले मामले हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए भी जांच कर रहे हैं. कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई है. आरोपी जल्द ही हिरासत में होंगे. चुनाव के चलते ही क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा खूब है कि वोटों के प्रति सहानुभूति हासिल करने के लिए यह घटना तो नहीं की गई.

यह भी पढ़ें : आयुष कॉलेजों में एडमिशन घोटाला, कॉलेजों के प्रबंधक समेत तीन की जमानत याचिकाएं खारिज, जानिए पूरा मामला

कानपुर : घाटमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहलता यादव के पति गजराज यादव को स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी घाटमपुर अशोक दुबे मौके पर पहुंचे और जांच की. घटना से पहले गजराज यादव घर से खाना खाकर चुनाव की तैयारियों के संबंध में समर्थकों से मिलने जा रहे थे. गजराज के कंधे के पास गोली लगी है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने पहले उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया. यहां मामला गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

गोली किसने मारी, इस बात को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है. वहीं गुरुवार सुबह से क्षेत्र में मतदान शुरू तो हो गया है, लेकिन वोट डालने के लिए निकलने वाले लोग दहशत में हैं. हालांकि क्षेत्र में पीएसी के साथ अतिरिक्त फोर्स भी लगा दिया गया है.

पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल

बुधवार देर रात जब गजराज को गोली मारी गई तो उससे पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठे. क्षेत्रीय लोगों और गजराज समर्थकों का कहना है कि चुनाव के दौरान तो फोर्स मुस्तैद रहनी चाहिए, मगर क्षेत्र में खुलेआम बदमाश फायरिंग करके चले गए. हालांकि, एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला ने कहा कि गजराज की पहले से जो रंजिश वाले मामले हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए भी जांच कर रहे हैं. कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई है. आरोपी जल्द ही हिरासत में होंगे. चुनाव के चलते ही क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा खूब है कि वोटों के प्रति सहानुभूति हासिल करने के लिए यह घटना तो नहीं की गई.

यह भी पढ़ें : आयुष कॉलेजों में एडमिशन घोटाला, कॉलेजों के प्रबंधक समेत तीन की जमानत याचिकाएं खारिज, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.