ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : प्राइमरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में मिलेंगे 1100 रुपये

उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में यूपी बेसिक शिक्षा विभाग 1100 रुपये भेजेगा. ये धनराशि यूनीफॉर्म, स्कूल बैग, स्वेटर और जूता-मोजा खरीदने के लिए दी जाएगी.

up cm yogi adityanath
योगी आदित्यनाथ, यूपी सीएम
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 6:12 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में प्रदेश सरकार 11-11 सौ रुपये भेजेगी. यूनीफॉर्म, स्कूल बैग, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने के लिए यह धनराशि दी जाएगी. पिछले वर्ष की तरह शैक्षिक सत्र 2022-23 में भी यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर और जूता-मोजा खरीदने के लिए धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी.

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग प्रति छात्र-छात्रा 1100 रुपये का भुगतान कर रहा है. प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों को यह धनराशि बैंक खातों में भिजवाने के लिए तैयारियां शुरू करने का आदेश दिया. 20 मई तक धन खातों में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है. अभी तक सरकार यह सभी चीजें बच्चों को खुद उपलब्ध कराती थी. पिछले वर्ष समान व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई थी. तब बड़ी संख्या में अभिभावकों ने खातों में रुपये न पहुंचने की शिकायतें की थीं.

इस व्यवस्था पर विपक्ष ने भी सवाल खड़े किए थे. आम आदमी पार्टी ने इस बजट को कम बताया था. पार्टी का कहना था कि इतने कम पैसे में यूनीफॉर्म, स्कूल बैग, स्वेटर और जूता-मोजा खरीद पाना संभव ही नहीं है. ऐसे में इस धनराशि को और बढ़ाया जाना चाहिए. जानकारों की मानें तो पहले इन चीजों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों और विभाग की होती थी. तब धांधली और गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आयी थीं.
ये भी पढें : यूपी विधानसभा में रहेंगे अखिलेश यादव और आजम खान, लोकसभा से दिया इस्तीफा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में प्रदेश सरकार 11-11 सौ रुपये भेजेगी. यूनीफॉर्म, स्कूल बैग, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने के लिए यह धनराशि दी जाएगी. पिछले वर्ष की तरह शैक्षिक सत्र 2022-23 में भी यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर और जूता-मोजा खरीदने के लिए धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी.

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग प्रति छात्र-छात्रा 1100 रुपये का भुगतान कर रहा है. प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों को यह धनराशि बैंक खातों में भिजवाने के लिए तैयारियां शुरू करने का आदेश दिया. 20 मई तक धन खातों में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है. अभी तक सरकार यह सभी चीजें बच्चों को खुद उपलब्ध कराती थी. पिछले वर्ष समान व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई थी. तब बड़ी संख्या में अभिभावकों ने खातों में रुपये न पहुंचने की शिकायतें की थीं.

इस व्यवस्था पर विपक्ष ने भी सवाल खड़े किए थे. आम आदमी पार्टी ने इस बजट को कम बताया था. पार्टी का कहना था कि इतने कम पैसे में यूनीफॉर्म, स्कूल बैग, स्वेटर और जूता-मोजा खरीद पाना संभव ही नहीं है. ऐसे में इस धनराशि को और बढ़ाया जाना चाहिए. जानकारों की मानें तो पहले इन चीजों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों और विभाग की होती थी. तब धांधली और गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आयी थीं.
ये भी पढें : यूपी विधानसभा में रहेंगे अखिलेश यादव और आजम खान, लोकसभा से दिया इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.