ETV Bharat / bharat

Seema-Sachin Love Story: सीमा और सचिन से यूपी एटीएस की पूछताछ दूसरे दिन भी जारी - Seema Ghulam Haider Sachin

पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर पर भारत में जासूसी करने के शक के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसियां और यूपी एटीएस जांच कर रही है. यूपी एटीएस ने सोमवार को सीमा, उसके प्रेमी सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ की. मंगलवार को एक बार फिर एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई.

delhi news
सीमा और सचिन से पूछताछ
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 1:11 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा निवासी सचिन की पब्जी पार्टनर, पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर पर जासूसी का शक जाहिर करते हुए यूपी एटीएस उनसे पूछताछ कर रही है. सोमवार को एटीएस सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को पूछताछ के लिए रबूपुरा से नोएडा लेकर गई थी. देर रात एटीएस ने सभी को रबूपुरा में छोड़ दिया था. मंगलवार सुबह एटीएस एक बार फिर उनको पूछताछ के लिए किसी अज्ञात जगह लेकर गई है. वहीं उनके परिवार ने मीडिया से दूरी बना ली है.

दरअसल, पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर और सचिन की पब्जी गेम के दौरान जान-पहचान हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल पहुंची और नेपाल से अवैध रूप से भारत में आकर रबूपुरा में रहने लगी. सीमा ने बताया कि वह सचिन से मोहब्बत करती हैं और उसी के लिए पाकिस्तान से भारत आई है.

मीडिया से लगातार बात करते हुए सीमा का कहना है कि वह अपने प्यार के लिए यहां आई है. उसका और कोई मकसद नहीं है. लेकिन उसके हावभाव और बोलचाल के तरीकों को देखते हुए यूपी एटीएस ने अब सीमा, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद से ही एटीएस इस परिवार पर नजर बनाए हुए थी. बीते तीन दिन पहले सीमा गुलाम हैदर सहित पूरे परिवार ने मीडिया से दूरी बना ली. जिसके बाद सोमवार को एटीएस ने रबूपुरा से सचिन के घर जाकर पहले पूछताछ की और उसके बाद तीनों को लेकर नोएडा एटीएस ऑफिस चली गई.

ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी यूपी एटीएस को नहीं मिल पाए हैं. एक बड़ा सवाल है कि पांचवी पास होने के बावजूद सीमा को अंग्रेजी और हिंदी की अच्छी जानकारी है. उसके बोलचाल का तरीका सहित कई ऐसी बातें हैं, जिनको लेकर शक पैदा होता है.

जासूसी की आशंका के मद्देनजर हो रही है पूछताछ

सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में आई. उसने बताया कि वह सचिन से मोहब्बत करती है और उसके लिए ही भारत आई है. लेकिन उसके पास से मिले दस्तावेज, मोबाइल फोन और हिंदी व इंग्लिश बोलने के उसके तरीके को लेकर जासूसी का शक पैदा हो रहा है. इससे पहले भी देश में हनीट्रैप में फंसा कर जासूसी के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में सीमा, सचिन और नेत्रपाल से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए भी जासूसी की आशंका

जेवर में देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जिसका अगले साल से संचालन शुरू हो जाएगा. इसको देखते हुए एयरपोर्ट के नजदीक कई पैरामिलिट्री शिविर और एयरफोर्स स्टेशन बनने वाले हैं. ऐसे में सीमा के रबूपुरा में रहने पर जासूसी का शक पैदा होता है. इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे कई शहरों को जोड़ता है. ऐसे में पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर की जांच हो जाने तक जासूसी का खतरा बरकरार रहेगा.

4 मोबाइल करते हैं जासूसी की तरफ इशारा

सीमा गुलाम हैदर जब पाकिस्तान से भारत आई तो उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए. पांचवी पास सीमा को चार फोन चलाने की क्या आवश्यकता पड़ गई. इसमें भी सबसे जरूरी बात यह है कि जिस मोबाइल फोन में पाकिस्तानी सिम डाला गया था वही मोबाइल फोन टूट गया जबकि तीन अन्य सुरक्षित हैं. इसके बाद सचिन से की गई चैट डिलीट क्यों की गई ? ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब सीमा नहीं दे पाई है, ऐसे में एटीएस की जांच के बाद ही सच्चाई उजागर हो पाएगी.

नेपाल में की गई शादी का नहीं है कोई फोटो

सीमा ने बताया कि उसने सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है, लेकिन उनके पास शादी की कोई फोटो नहीं है. सीमा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है और रील बनाती रहती है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब नेपाल में दोनों ने शादी की तो उस दौरान की कोई फोटो क्यों नहीं है? ये बातें शक पैदा करती हैं कि पशुपतिनाथ मंदिर में शादी हुई है या नहीं ? यह भी अभी जांच का विषय है.

फिलहाल यूपी एटीएस सीमा, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से दूसरे दिन पूछताछ कर रही है. हो सकता है कि अभी एटीएस को पूछताछ में कई और दिन लगे. वही आईबी द्वारा भी उनसे जल्द पूछताछ करने की बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Seema-Sachin Love Story: पाकिस्तान महिला सीमा हैदर और प्रेमी सचिन मीणा से यूपी ATS की पूछताछ, प्यार है या साजिश?

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा निवासी सचिन की पब्जी पार्टनर, पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर पर जासूसी का शक जाहिर करते हुए यूपी एटीएस उनसे पूछताछ कर रही है. सोमवार को एटीएस सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को पूछताछ के लिए रबूपुरा से नोएडा लेकर गई थी. देर रात एटीएस ने सभी को रबूपुरा में छोड़ दिया था. मंगलवार सुबह एटीएस एक बार फिर उनको पूछताछ के लिए किसी अज्ञात जगह लेकर गई है. वहीं उनके परिवार ने मीडिया से दूरी बना ली है.

दरअसल, पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर और सचिन की पब्जी गेम के दौरान जान-पहचान हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल पहुंची और नेपाल से अवैध रूप से भारत में आकर रबूपुरा में रहने लगी. सीमा ने बताया कि वह सचिन से मोहब्बत करती हैं और उसी के लिए पाकिस्तान से भारत आई है.

मीडिया से लगातार बात करते हुए सीमा का कहना है कि वह अपने प्यार के लिए यहां आई है. उसका और कोई मकसद नहीं है. लेकिन उसके हावभाव और बोलचाल के तरीकों को देखते हुए यूपी एटीएस ने अब सीमा, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद से ही एटीएस इस परिवार पर नजर बनाए हुए थी. बीते तीन दिन पहले सीमा गुलाम हैदर सहित पूरे परिवार ने मीडिया से दूरी बना ली. जिसके बाद सोमवार को एटीएस ने रबूपुरा से सचिन के घर जाकर पहले पूछताछ की और उसके बाद तीनों को लेकर नोएडा एटीएस ऑफिस चली गई.

ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी यूपी एटीएस को नहीं मिल पाए हैं. एक बड़ा सवाल है कि पांचवी पास होने के बावजूद सीमा को अंग्रेजी और हिंदी की अच्छी जानकारी है. उसके बोलचाल का तरीका सहित कई ऐसी बातें हैं, जिनको लेकर शक पैदा होता है.

जासूसी की आशंका के मद्देनजर हो रही है पूछताछ

सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में आई. उसने बताया कि वह सचिन से मोहब्बत करती है और उसके लिए ही भारत आई है. लेकिन उसके पास से मिले दस्तावेज, मोबाइल फोन और हिंदी व इंग्लिश बोलने के उसके तरीके को लेकर जासूसी का शक पैदा हो रहा है. इससे पहले भी देश में हनीट्रैप में फंसा कर जासूसी के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में सीमा, सचिन और नेत्रपाल से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए भी जासूसी की आशंका

जेवर में देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जिसका अगले साल से संचालन शुरू हो जाएगा. इसको देखते हुए एयरपोर्ट के नजदीक कई पैरामिलिट्री शिविर और एयरफोर्स स्टेशन बनने वाले हैं. ऐसे में सीमा के रबूपुरा में रहने पर जासूसी का शक पैदा होता है. इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे कई शहरों को जोड़ता है. ऐसे में पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर की जांच हो जाने तक जासूसी का खतरा बरकरार रहेगा.

4 मोबाइल करते हैं जासूसी की तरफ इशारा

सीमा गुलाम हैदर जब पाकिस्तान से भारत आई तो उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए. पांचवी पास सीमा को चार फोन चलाने की क्या आवश्यकता पड़ गई. इसमें भी सबसे जरूरी बात यह है कि जिस मोबाइल फोन में पाकिस्तानी सिम डाला गया था वही मोबाइल फोन टूट गया जबकि तीन अन्य सुरक्षित हैं. इसके बाद सचिन से की गई चैट डिलीट क्यों की गई ? ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब सीमा नहीं दे पाई है, ऐसे में एटीएस की जांच के बाद ही सच्चाई उजागर हो पाएगी.

नेपाल में की गई शादी का नहीं है कोई फोटो

सीमा ने बताया कि उसने सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है, लेकिन उनके पास शादी की कोई फोटो नहीं है. सीमा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है और रील बनाती रहती है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब नेपाल में दोनों ने शादी की तो उस दौरान की कोई फोटो क्यों नहीं है? ये बातें शक पैदा करती हैं कि पशुपतिनाथ मंदिर में शादी हुई है या नहीं ? यह भी अभी जांच का विषय है.

फिलहाल यूपी एटीएस सीमा, सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से दूसरे दिन पूछताछ कर रही है. हो सकता है कि अभी एटीएस को पूछताछ में कई और दिन लगे. वही आईबी द्वारा भी उनसे जल्द पूछताछ करने की बात की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Seema-Sachin Love Story: पाकिस्तान महिला सीमा हैदर और प्रेमी सचिन मीणा से यूपी ATS की पूछताछ, प्यार है या साजिश?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.