लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद के दो आतंकियों मिनहाज अहमद और मशीरुद्दीन से पूछताछ के आधार पर उनके मददगारों की धरपकड़ तेज हुई है.
इसी क्रम में यूपी एटीएस ने बुधवार को उनके एक और साथी को चौक इलाके से हिरासत में लिया है. चौक इलाके के बुद्धा पार्क के पास से पकड़े गए शकील नामक युवक की इन दोनों आतंकियों को असलहा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका रही है. ऐसा आरोप एटीएस द्वारा लगाया गया है.
आरोप है कि उसने इन दोनों आतंकियों को असलहे के साथ चाकू भी दिलाए थे. शकील नामक युवक वजीरगंज इलाके में ई-रिक्शा चलाता है, जिसके कारण इस युवक पर कोई शक भी नहीं करता था. एटीएस की टीम ने दोनों आतंकियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद यह खुलासा किया है.
जानकारी के मुताबिक मड़ियांव इलाके से पकड़े गए आतंकी मशीरुद्दीन के पास से एटीएस टीम को एक असलहा बरामद हुआ था. मशीरुद्दीन को यह असलहा मुहैया कराने में चौक इलाके में रहने वाले शकील ने कराई थी. मशीरुद्दीन ने असलहा और चाकू चमनगंज से खरीदा और इस काम में शकील ने अहम भूमिका निभाई. शकील ने इस काम के लिए मशीरुद्दीन से मोटी रकम भी वसूली थी.
एटीएस सूत्रों की मानें तो मशीरुद्दीन की मुलाकात शकील से ई-रिक्शा चलाने के दौरान ही हुई थी, जब मशीरुद्दीन ने ई-रिक्शा बेच दिया था तो उसके बाद से काफी समय तक दोनों की मुलाकात नहीं हुई. फिर काफी समय बाद एकाएक मशीरुद्दीन ने शकील से मिलकर असलहों की मांग की थी.
जिसके बाद ही शकील ने मशीरुद्दीन की मुलाकात चमनगंज निवासी अपने परिचित से कराई थी. शकील का परिचित हिस्ट्रीशीटर बताया गया है जो असलहा बेचने का काम करता है. मशीरुद्दीन ने असलहा और चाकू को इसी हिस्ट्रीशीटर से खरीदा था.
अब एटीएस की टीम शकील को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ ही उसकी निशानदेही पर अवैध असलहे और विस्फोटक पदार्थो की बरामदगी करने का प्रयास करने में जुटी है. सूत्रों के हवाले से एक और चौंकाने वाली खबर मिली है. कानपुर के 8 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स भी आतंकियों के संपर्क में थे. 4 दिनों से सभी अंडरग्राउंड चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में धमाका, चीनी नागरिकों समेत 8 की मौत
इसके साथ ही 3 महिलाएं भी आतंकी संगठन के संपर्क में थीं. जो पनकी क्षेत्र में एटीएस के पहुंचने के पहले फरार हो गईं. बकरीद से पहले बड़ी बैठक में तय होना था कि ब्लास्ट कहां-कहां करना है. लखनऊ में पकड़े गए आतंकी का महिला मानव बम का प्लान था.