ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election 2022: जेल में बंद गायत्री प्रजापति की पत्नी को सपा ने दिया अमेठी से टिकट - समाजवादी पार्टी टिकट लिस्ट

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधानसभा चुनाव 2022 के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में भी जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश की गई है. 39 उम्मीदवारों की लिस्ट में 13 उम्मीदवार अनुसूचित जाति के चुनाव मैदान में उतारे गए हैं.

samajwadi party
समाजवादी पार्टी
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 7:26 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी की विधानसभा चुनाव 2022 के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में भी जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश की गई है. सियासी समर में उम्मीदवारों को जातीय समीकरण के हिसाब से चुनाव मैदान में उतारा गया है, ताकि समाजवादी पार्टी की चुनावी नैय्या आसानी से पार हो सके. खास बात यह है कि समाजवादी पार्टी ने रेप के सजायाफ्ता पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी को अमेठी से चुनाव मैदान में उतारा है.

39 उम्मीदवारों की लिस्ट में 13 उम्मीदवार अनुसूचित जाति के चुनाव मैदान में उतारे गए हैं. ब्राह्मण समाज से 5 और क्षत्रिय बिरादरी से 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए हैं. जबकि गैर यादव ओबीसी समाज के 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दो नेताओं को यादव बिरादरी से टिकट दिया गया है. इसके अलावा दो उम्मीदवार श्रीवास्तव हैं तो एक उम्मीदवार मुस्लिम समाज से हैं.

पढ़ेंः निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 2 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

बता दें कि रेप केस में न्यायालय ने गायत्री प्रसाद प्रजापति को सजा सुनाई है और वह पिछले काफी समय से जेल में बंद हैं. गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महराजी प्रजापति को अमेठी से समाजवादी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं गोंडा से समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व मंत्री रहे बाहुबली स्वर्गीय पंडित सिंह के बेटे सूरज सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में परशुराम की मूर्ति और मंदिर बनवाने वाले सुल्तानपुर के लंभुआ क्षेत्र से पूर्व विधायक संतोष पांडे को लम्हों से ही चुनाव मैदान में उतारा गया है, जबकि अयोध्या से पवन पांडे को टिकट दिया गया है. प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के कभी करीबी रहे गुलशन यादव को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी की विधानसभा चुनाव 2022 के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में भी जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश की गई है. सियासी समर में उम्मीदवारों को जातीय समीकरण के हिसाब से चुनाव मैदान में उतारा गया है, ताकि समाजवादी पार्टी की चुनावी नैय्या आसानी से पार हो सके. खास बात यह है कि समाजवादी पार्टी ने रेप के सजायाफ्ता पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी को अमेठी से चुनाव मैदान में उतारा है.

39 उम्मीदवारों की लिस्ट में 13 उम्मीदवार अनुसूचित जाति के चुनाव मैदान में उतारे गए हैं. ब्राह्मण समाज से 5 और क्षत्रिय बिरादरी से 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे गए हैं. जबकि गैर यादव ओबीसी समाज के 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दो नेताओं को यादव बिरादरी से टिकट दिया गया है. इसके अलावा दो उम्मीदवार श्रीवास्तव हैं तो एक उम्मीदवार मुस्लिम समाज से हैं.

पढ़ेंः निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 2 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

बता दें कि रेप केस में न्यायालय ने गायत्री प्रसाद प्रजापति को सजा सुनाई है और वह पिछले काफी समय से जेल में बंद हैं. गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महराजी प्रजापति को अमेठी से समाजवादी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं गोंडा से समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व मंत्री रहे बाहुबली स्वर्गीय पंडित सिंह के बेटे सूरज सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में परशुराम की मूर्ति और मंदिर बनवाने वाले सुल्तानपुर के लंभुआ क्षेत्र से पूर्व विधायक संतोष पांडे को लम्हों से ही चुनाव मैदान में उतारा गया है, जबकि अयोध्या से पवन पांडे को टिकट दिया गया है. प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के कभी करीबी रहे गुलशन यादव को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.