लखनऊ: यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों और प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस पार्टी दमखम के साथ चुनाव में उतरने जा रही है.
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने का काम करेंगी. साथ ही कई चुनाव अभियान से जुड़ी समिति का बैठक करेंगी और चुनावी तैयारियों को धरातल तक पहुंचाने को लेकर मार्गदर्शन करेंगी.