फर्रुखाबाद: आपने 'धड़कन' फिल्म का ये गाना दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है... सुना होगा, लेकिन फर्रुखाबाद में दूल्हे को अपना सेहरा टोकरी में रखकर ले जाना पड़ा. ऐसा इसलिए ताकि कहीं सेहरा खराब न हो जाए. यहीं नहीं दूल्हे को पैंट हाथ में पकड़ कर रास्ते को पार करना पड़ा. वहीं, बारातियों को भी दो-दो फीट भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा. इस तरह दूल्हे राजा दुल्हनिया के द्वार तक पहुंचे. दरअसल, यह वाक्या फर्रुखाबाद के गांव पंखिया नगला का है. कुदरत की मार के कारण यहां गांवों में पानी भर गया है. ऐसे में दूल्हे और बारातियों के सारे अरमान पानी में बह गए.
मऊदरवाजा थाने के ग्राम पंचायत कटरी धर्मपुर के यासीन खां ने बेटे मोहसिन का निकाह उन्नाव के शुक्लागंज में तय किया गया. काजी ने निकाह के लिए सोमवार की तारीख तय की. सुबह बारात घर से निकली को तो दूल्हे को सेहरा बांधकर गाड़ी से निकाला गया. बाराती भी उत्साह के साथ घर से निकले. पर दूल्हे को क्या पता था कि आगे चलकर किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा.
मोहसिन की बारात की घर से रवानगी हुई तो बहनोई न तो शेरवानी और न ही सेहरा पहनाने की रश्म अदा कर सका. घर से गाड़ी से निकले दूल्हे को कुछ दूरी पर नाव की सवारी करनी पड़ी. नाव में उसके साथ कुछ बाराती भी बैठे. इसके बाद नाव जैसे ही आगे बढ़ी तो कुछ दूरी पर वह फंस गई.
पढ़ें : कोरोना ने बदली परंपरा : दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची दुल्हन
यहां से दूल्हे को अपना पैंट हाथ में लेकर आगे बढ़ना पड़ा. जैसे-तैसे दूल्हा और बाराती मेन रोड तक पहुंचे. इसके बाद दूल्हे को तैयार किया गया और फिर बारात गंतव्य की ओर रवाना हुई. अभी लोगों को कोरोना के कहर से कुछ निजात मिली थी कि अब बाढ़ का कहर लोगों पर टूट पड़ा. जिले में बाढ़ के पानी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.