नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए जाने के एक दिन बाद कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने नायडू से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.
ज्ञात हो कि राज्यसभा में हंगामे और इस दौरान विपक्षी सदस्यों के आचरण से क्षुब्ध होकर बुधवार को नायडू सदन में रो पड़े थे. क्षोभ व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था कि वह रात भर सो नहीं सके क्योंकि लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर की पवित्रता भंग की गई.
पढ़ें :- संसद में किसने तोड़ी मर्यादा, सामने आया धक्का-मुक्की का वीडियो
उन्होंने कहा कि संसद लोकतंत्र का सर्वोच्च मंदिर होता है और इसकी पवित्रता पर आंच नहीं आने देना चाहिए. उन्होंने कहा 'कल जो सदन में हुआ, वह पहले कभी नहीं हुआ. मैं बहुत दुखी हूं.'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी आज शाम नायडू से मुलाकात कर सकते हैं.
संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही निर्धारित समय से पहले ही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
(पीटीआई-भाषा)