तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. सभी पार्टियों द्वारा मतदाताओं को रिझाने का पुरजोर प्रयास जारी है. इसी बीच केरल में आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री ने प्रह्लाद जोशी ने रोड शो किया.
प्रहलाद जोशी एर्नाकुलम जिले में प्रचार कर रहे थे और पीयूष गोयल कोट्टायम जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे. दोनों मंत्रियों ने एलडीएफ सरकार के साथ-साथ यूडीएफ पर भी जमकर निशाना साधा.
प्रहलाद जोशी ने कुन्नथुनाडु निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार रेनू सुरेश के लिए आयोजित रोड शो में भाग लिया. उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्ण विकास के लिए भाजपा को सत्ता में आना चाहिए. केरल सरकार ने यहां विकास की रफ्तार को धीमा कर दिया है.
वहीं, पीयूष गोयल कोट्टायम जिले में पाला निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार डॉ जे प्रमिला के लिए प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एलडीएफ सरकार आढ़े हाथ लिया और कहा कि लेफ्ट और राईट दोनों मोर्चे भूल गए कि विकास क्या है.
पढ़ें - केरल में चुनावी सरगर्मी तेज, पार्टियों के दिग्गज संभालेंगे मोर्चा
पीयूष गोयल ने कहा कि उन्होंने केरल के लोग कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के कुप्रबंधन से थक चुके हैं. वो विकास चाहते हैं, वो अपने बच्चों के लिए रोजगार चाहते हैं. केरल बदलाव की तरफ अग्रसर है.