ETV Bharat / bharat

स्मृति ईरानी का हरिद्वार दौरा रद्द, आज होगी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जोनल बैठक - स्मृति ईरानी का हरिद्वार दौरा रद्द

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हरिद्वार दौरा रद्द हो गया है. आज वे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित 7 राज्यों की जोनल बैठक में शिरकत करने वाली थीं.

Smriti Irani visit to Haridwar canceled
स्मृति ईरानी का हरिद्वार दौरा रद्द
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 11:50 AM IST

हरिद्वारः आज हरिद्वार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 7 राज्यों की जोनल बैठक होने जा रही है. इसमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में महिला एवं बाल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. लेकिन इस बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शिरकत नहीं करेंगी.

हरिद्वार में आयोजित इस जोनल बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) को शामिल होना था, लेकिन अंतिम समय पर उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. अब बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई और उत्तराखंड की काबीना मंत्री रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत शामिल होंगे. महिला एवं बाल विकास से जुड़ी यह 7 राज्यों की हरिद्वार में होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक है.

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी ने काशी की गलियों में उठाया गोबर, जानिए क्यों किया ऐसा

स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव मिली थींः बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. इसके बाद वो आइसोलेशन में चली गईं और सभी चुनावी कार्यक्रमों से दूर हो गई थीं. अब उन्हें हरिद्वार में आयोजित जोनल बैठक में शिरकत करनी थी, लेकिन ऐन मौके पर उनका कार्यक्रम टाल दिया गया. ये भी बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वो नहीं पहुंच पाएंगी.

हरिद्वारः आज हरिद्वार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 7 राज्यों की जोनल बैठक होने जा रही है. इसमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में महिला एवं बाल विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. लेकिन इस बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शिरकत नहीं करेंगी.

हरिद्वार में आयोजित इस जोनल बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) को शामिल होना था, लेकिन अंतिम समय पर उनका कार्यक्रम रद्द हो गया. अब बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई और उत्तराखंड की काबीना मंत्री रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत शामिल होंगे. महिला एवं बाल विकास से जुड़ी यह 7 राज्यों की हरिद्वार में होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक है.

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी ने काशी की गलियों में उठाया गोबर, जानिए क्यों किया ऐसा

स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव मिली थींः बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. इसके बाद वो आइसोलेशन में चली गईं और सभी चुनावी कार्यक्रमों से दूर हो गई थीं. अब उन्हें हरिद्वार में आयोजित जोनल बैठक में शिरकत करनी थी, लेकिन ऐन मौके पर उनका कार्यक्रम टाल दिया गया. ये भी बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वो नहीं पहुंच पाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.