ETV Bharat / bharat

हिंसा पीड़िताओं के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुरू करेंगी 24 घंटों की हेल्पलाइन - स्मृति जुबिन ईरानी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी मंगलवार को महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगी. यह हेल्पलाइन नंबर खासतौर पर यौन उत्पीड़न और हिसां की शिकार महिलाओं के लिए शुरू होगी.

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 9:49 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी मंगलवार को महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगी. यह हेल्पलाइन नंबर खासतौर पर यौन उत्पीड़न और हिसां की शिकार महिलाओं के लिए शुरू होगी.

यह हेल्पलाइन नंबर (7827170170) 24/7 काम करेगी और यह पुलिस, अस्पताल, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, मनोवैज्ञानिक सेवाओं से लिंक रहेगा. (राष्ट्रीय महिला आयोग) NCW की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई.

पढ़ें : राज्यसभा में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा- थलसेना में गैर अधिकारी 90640 पद रिक्त

NCW के मुताबिक, नए हेल्पलाइन नंबर को शुरू करने का उद्देश्य हिंसा पीड़ितों को एक छत के नीचे सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिसमें पुलिस से मदद, मनो-सामाजिक परामर्श और अन्य सेवाएं शामिल हैं. महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित मुद्दों पर मदद की सुविधा के लिए हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम करेगी.

NCW अपने वैधानिक अधिदेश के तहत देशभर से विभिन्न श्रेणियों की हिंसा/महिला अधिकारों से वंचित होने आदि जैसी शिकायतें प्राप्त करता है. ये शिकायतें लिखित या अपनी वेबसाइट www.ncw.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त की जाती हैं.

नई दिल्ली : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी मंगलवार को महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगी. यह हेल्पलाइन नंबर खासतौर पर यौन उत्पीड़न और हिसां की शिकार महिलाओं के लिए शुरू होगी.

यह हेल्पलाइन नंबर (7827170170) 24/7 काम करेगी और यह पुलिस, अस्पताल, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, मनोवैज्ञानिक सेवाओं से लिंक रहेगा. (राष्ट्रीय महिला आयोग) NCW की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई.

पढ़ें : राज्यसभा में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा- थलसेना में गैर अधिकारी 90640 पद रिक्त

NCW के मुताबिक, नए हेल्पलाइन नंबर को शुरू करने का उद्देश्य हिंसा पीड़ितों को एक छत के नीचे सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिसमें पुलिस से मदद, मनो-सामाजिक परामर्श और अन्य सेवाएं शामिल हैं. महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित मुद्दों पर मदद की सुविधा के लिए हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम करेगी.

NCW अपने वैधानिक अधिदेश के तहत देशभर से विभिन्न श्रेणियों की हिंसा/महिला अधिकारों से वंचित होने आदि जैसी शिकायतें प्राप्त करता है. ये शिकायतें लिखित या अपनी वेबसाइट www.ncw.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त की जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.