नई दिल्ली : पूरा देश भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मना रहा है. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार (Union Minister for Social Justice and Empowerment Dr. Virendra Kumar ) ने आज इस अवसर पर कैंसर पीड़ित लड़की (cancer survivor girl) को अनोखा तोहफा दिया है.
मंत्री बाहरी दिल्ली के पूथ कलां गांव की निवासी पायल सोलंकी (Payal Solanki) के घर अचानक पहुंचे. उन्हें 3डी स्कैन और 3डी प्रिंटिंग की नवीनतम तकनीक से बना अल्ट्रा-लाइट वेट स्पाइनल ब्रेसेस उपहार में दिया. 18 साल की पायल सोलंकी कैंसर सर्वाइवर हैं. ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ब्रेसेस उन्हें अपने आप खड़े होने और चलने में मदद करेगी.
उपकरण दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यांग संस्थान द्वारा विकसित किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि नवीनतम प्रौद्योगिकी ब्रेसिज़ कैंसर पीड़ित लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं. इसे जरूरतमंद लोगों के बीच मुफ्त में वितरित किया जाएगा.
कलाई पर राखी बांधकर किया धन्यवाद : पायल सोलंकी ने मंत्री की कलाई पर राखी बांधी और उपहार के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. पायल ने कहा कि 'यह मेरे लिए राखी पर सबसे अच्छा उपहार है. मंत्री खुद इन ब्रेसिज़ को उपहार में देने आए थे, यह वह क्षण है जिसे मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकती. मुझे खुशी है कि ये नवीनतम तकनीक भारत में आई है और पहला परीक्षण मुझ पर है किया गया. ये काफी हल्का और आरामदायक है, मुझे बेहतर महसूस हो रहा है.'
पायल के माता-पिता भी काफी खुश हैं. मंत्री ने रक्षाबंधन के अवसर पर उनसे मुलाकात की और उनकी बेटी को कुछ ऐसा उपहार दिया जिसकी उसे वास्तव में मदद मिलेगी. उन्होंने मंत्री का आभार जताया है.
पढ़ें- बेस्ट मुहूर्त अभी है बाकी, आज ही सबसे ज्यादा शुभ इस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन