ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी कर लें शादी तो सब हो जाएगा ठीक : रामदास अठावले - up latest news

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मोदी सरकार 'सबका-साथ-सबका-विकास-सबका-विश्वास' के साथ चल रही है. उन्होंने पीएम मोदी की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं का हिंदू हो या मुसलमान या फिर किसी भी जाति का, सभी को फायदा मिला है.

रामदास
रामदास
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 7:21 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को लखनऊ पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी सरकार के कसीदे पढ़े, जबकि बीएसपी प्रमुख मायावती को भी निशाने पर लिया. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा राहुल शादी कर लें तो सब ठीक हो जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो तीनों कृषि कानून बनाए हैं, वह किसानों के फायदे के लिए हैं. किसानों ने ही उन्हें प्रधानमंत्री बनाया इसलिए वह किसानों के विरोध में कानून नहीं बनाएंगे. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, लेकिन सुधार के लिए सरकार तैयार है.

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हुए मंत्री रामदास अठावले.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है, फिर चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हो या फिर किसी भी जाति का. अठावले ने कहा कि दो करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन मिला है. यूपी में एक करोड़ 47 लाख रुपये से ज्यादा लोगों को 2016 से 2020 तक उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है.

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी को 312 सीटें मिली थीं. इस बार भी तीन सौ से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी. आरपीआई बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और 25 से 30 सीटें बढ़ाने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि आरपीआई की रैली दिसंबर में रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगी. जिसमें योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इंडियन जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष अवधेश पांडेय हमारे साथ हैं, उन्होंने अपनी पार्टी का विलय आरपीआई में किया है.

कृष्ण मिलन शुक्ला बने आरपीआई का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

रामदास अठावले ने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव मे आरपीआई मजबूती से लड़ेगी. यही नहीं उन्होंने कहा कि दलितों के साथ आरपीआई खड़ी है. बहुजन कल्याण यात्रा सहारनपुर से 26 सितंबर को निकली है आज इटावा में है. जातिवादी सम्मेलन की बात पर उन्होंने कहा कि सभी जातियों में भेदभाव न रहे इसलिए हम दलितों की पार्टी होते हुए भी ब्राह्मणों का पूरा सम्मान करते हैं.

महंगाई पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी दल चुनाव में महंगाई को मुद्दा जरूर बनाएंगे, लेकिन हम भी इसका जवाब जरूर देंगे. कांग्रेस पार्टी के समय भी महंगाई खूब थी. पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने से महंगाई बढ़ी है. विश्व स्तर पर पेट्रोल डीजल के भाव बढ़े हैं. इसलिए यहां पर भी बढ़े हैं, लेकिन हम नियंत्रण करेंगे. आर्यन ड्रग्स केस मामले में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नवाब मलिक के बहनोई को ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े ने पकड़ा था इसलिए वह समीर वानखेड़े के पीछे पड़े हैं.

पढ़ेंः कोर्ट के फैसले के बाद बोले राहुल- हमारी जीत हुई, पेगासस लोकतंत्र पर हमला

लखनऊ : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को लखनऊ पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी सरकार के कसीदे पढ़े, जबकि बीएसपी प्रमुख मायावती को भी निशाने पर लिया. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा राहुल शादी कर लें तो सब ठीक हो जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो तीनों कृषि कानून बनाए हैं, वह किसानों के फायदे के लिए हैं. किसानों ने ही उन्हें प्रधानमंत्री बनाया इसलिए वह किसानों के विरोध में कानून नहीं बनाएंगे. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, लेकिन सुधार के लिए सरकार तैयार है.

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हुए मंत्री रामदास अठावले.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है, फिर चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान हो या फिर किसी भी जाति का. अठावले ने कहा कि दो करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन मिला है. यूपी में एक करोड़ 47 लाख रुपये से ज्यादा लोगों को 2016 से 2020 तक उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है.

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी को 312 सीटें मिली थीं. इस बार भी तीन सौ से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी. आरपीआई बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और 25 से 30 सीटें बढ़ाने का काम करेगी.

उन्होंने कहा कि आरपीआई की रैली दिसंबर में रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगी. जिसमें योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इंडियन जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष अवधेश पांडेय हमारे साथ हैं, उन्होंने अपनी पार्टी का विलय आरपीआई में किया है.

कृष्ण मिलन शुक्ला बने आरपीआई का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

रामदास अठावले ने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव मे आरपीआई मजबूती से लड़ेगी. यही नहीं उन्होंने कहा कि दलितों के साथ आरपीआई खड़ी है. बहुजन कल्याण यात्रा सहारनपुर से 26 सितंबर को निकली है आज इटावा में है. जातिवादी सम्मेलन की बात पर उन्होंने कहा कि सभी जातियों में भेदभाव न रहे इसलिए हम दलितों की पार्टी होते हुए भी ब्राह्मणों का पूरा सम्मान करते हैं.

महंगाई पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी दल चुनाव में महंगाई को मुद्दा जरूर बनाएंगे, लेकिन हम भी इसका जवाब जरूर देंगे. कांग्रेस पार्टी के समय भी महंगाई खूब थी. पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने से महंगाई बढ़ी है. विश्व स्तर पर पेट्रोल डीजल के भाव बढ़े हैं. इसलिए यहां पर भी बढ़े हैं, लेकिन हम नियंत्रण करेंगे. आर्यन ड्रग्स केस मामले में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नवाब मलिक के बहनोई को ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े ने पकड़ा था इसलिए वह समीर वानखेड़े के पीछे पड़े हैं.

पढ़ेंः कोर्ट के फैसले के बाद बोले राहुल- हमारी जीत हुई, पेगासस लोकतंत्र पर हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.