नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन संबंधी बयान पर प्रहार करते हुए, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ये बात दुनिया जानती है कि जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, सीमा सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया है. लगातार मोदी जी की सरकार देश की सुरक्षा में लगी है और राहुल गांधी जो हमेशा से चीन के सिंपैथाइजर रहे हैं, ये बात दुनिया जानती है.
उन्होंने कहा कि आज वो अनर्गल बयान दे रहे हैं, जबकि सच्चाई है, कि एक इंच भी जमीन हमारी सरकार ने चीन को नही लेने दी है, जबकि यूपीए सरकार के समय बॉर्डर पर और सीमा सुरक्षा पर कितने कंप्रोमाइज किए जाते थे, ये सभी जानते हैं. राहुल गांधी की लेह लद्दाख यात्रा और पहले की गई भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ये तो सबसे आसान बात है कि छुट्टी पर चले जाओ और उसे पदयात्रा का नाम दे दो. उनके पदयात्रा करने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता, जनता मोदी जी को चाहती है.
केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि ये किसान विरोधी सरकार है. डीएमके के दबाव में इन्होंने कावेरी का जल अचानक छोड़ दिया, जिससे किसानों को नुकसान पहुंचा. वहां उनके राज में 50 से ज्यादा किसानों की मृत्यु हो चुकी है. भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है कर्नाटक सरकार में. खुद डीसीएम के ऑफिस में लोग पैसे ले रहे हैं. अभी दो महीने हुए सरकार बने और भ्रष्टाचार की इंतहा हो चुकी है.