चमोली (उत्तराखंड): केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली उत्तराखंड दौरे पर रहे. आज उन्होंने बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. इससे पहले बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया और बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली देवभूमि पहुंचकर अभिभूत नजर आए.
-
Blessed to visit the Badrinath temple, Uttarakhand.
— Rameswar Teli (@Rameswar_Teli) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Prayed to Bhagwan Vishnu to ensure peace & prosperity for the entire nation, as well as the well-being of all citizens. pic.twitter.com/i9USLUrpCy
">Blessed to visit the Badrinath temple, Uttarakhand.
— Rameswar Teli (@Rameswar_Teli) October 26, 2023
Prayed to Bhagwan Vishnu to ensure peace & prosperity for the entire nation, as well as the well-being of all citizens. pic.twitter.com/i9USLUrpCyBlessed to visit the Badrinath temple, Uttarakhand.
— Rameswar Teli (@Rameswar_Teli) October 26, 2023
Prayed to Bhagwan Vishnu to ensure peace & prosperity for the entire nation, as well as the well-being of all citizens. pic.twitter.com/i9USLUrpCy
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने आज बदरीनाथ एवं केदारनाथ भगवान के दर्शन किए. सबसे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री तेली हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. इस दौरान बदरी केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उन्हें बाबा केदार का प्रसाद भेंट किया. उन्होंने केदारपुरी के नजारों का लुत्फ भी उठाया है.
ये भी पढ़ेंः ध्यान गुफा को लेकर बाबा के भक्तों में उत्साह, अब तक 52 श्रद्धालु कर चुके साधना, कपाट बंद होने तक बुकिंग फुल
इसके बाद केंद्रीय पेट्रोलियम एवं श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली बदरीनाथ धाम पहुंचे. दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. इससे पहले उनके बदरीनाथ पहुंचने पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया और भगवान बदरी विशाल का प्रसाद दिया. वे बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन कर दर्शन कर गदगद नजर आए. इस मौके पर मंदिर समिति से जुड़े लोगों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने परिवार संग किए गंगोत्री धाम के दर्शनः बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी परिवार समेत उत्तराखंड पहुंचे हैं. आज उन्होंने परिवार के संग गंगोत्री धाम के दर्शन किए. साथ ही गंगोत्री मंदिर और गंगा तट पर पूजा अर्चना की. इस दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ गंगोत्री के मनोरम प्राकृतिक नजारों और गंगा की अविरलता एवं निर्मल धारा के दर्शन कर काफी अभिभूत दिखे.