हमीरपुर : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दी गई ऑडिट रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि महज केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए एक मुख्यमंत्री का इतना नीचे गिर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister of State for Finance Anurag Thakur) हमीरपुर में रविवार को मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने अन्य कई मसलों को लेकर भी अपनी राय रखी. अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दी गई ऑडिट रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है. देश इसके लिए उनको कभी माफ नहीं करेगा.
'मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए झूठी मांग'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) को बदनाम करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ऑक्सीजन की 4 गुना ज्यादा झूठी मांग खड़ी करके देश के अन्य राज्यों को ऑक्सीजन से वंचित रखा है. उन्होंने कहा कि केवल मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए यदि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इतना नीचे गिर गए तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात और कोई नहीं हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Horoscope today 27 june 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए आर्थिक लाभ का दिन