देहरादून : केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देहरादून में उत्तराखंड की मीडिया को संबोधित करते हुए अपने विभाग से जुड़े तमाम विषयों पर जानकारी दी. अजय भट्ट ने भविष्य की योजनाओं के संबंध में विचार बताए. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में नंबर-1 नेता बनने पर बधाई भी दी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आज देश की सेना का मनोबल आसमान छू रहा है. आज भारत देश की सेना हर किसी से लोहा लेने के लिए सीना ठोककर खड़ी है. उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में लगातार सेना अपनी देश की सीमाओं को मजबूत कर रही है. भारतीय सेना के बदौलत किसी भी सीमा पर दुश्मन की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह हमारे देश की सीमा लांघ सके या फिर इस तरफ आंख उठाकर भी देख सके.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कोस्ट गार्ड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए कार्यालय खोला जाएगा. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय पर्यटन योजना के साथ उत्तराखंड के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व से जुड़े पर्यटन स्थलों और धार्मिक केंद्रों को विकसित करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड के पौराणिक और प्राकृतिक स्थल को विकसित करेंगे.
पढ़ेंः गिलानी के निधन के बाद स्थिति संभालने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने की बलों की सराहना