रोहतासः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय महिला सुरक्षा को लेकर मीडिया को बयान दे रहे थे, इसी बीच मणिपुर की घटना पर सवाल किया गया तो वे मुंह फेरकर चले गए. मणिपुर की घटना पर नित्यानंद राय का इस तरह से चुप को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ेंः मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी मामले में Droupadi Murmu आखिर चुप क्यों हैं? RJD नेता का राष्ट्रपति से सवाल
रोहतास में नित्यानंद राय: दरअसल, नित्यानंद राय बिहार के रोहतास में कार्यकर्ता मिलन समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. RJD नेता व बिहार सरकार में मंत्री अनिता देवी की बेहद करीबी रिश्तेदार पूर्व प्रमुख राम कुमारी देवी को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने देश में नारी सम्मान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
मणिपुर की घटना पर साधी चुप्पीः नित्यानंद राय ने कहा कि नारी सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह महिलाओं के सम्मान के लिए हमेशा काम कर रहे हैं. इस दौरान मीडिया ने मणिपुर में महिला पर हुए हिंसा के बारे में राय जानना चाही तो नित्यानंद बिना एक शब्द बोले मुंह फेरकर चले गए. उन्होंने मणिपुर की घटना पर कुछ नहीं कहा.
"लगातार माननीय प्रधानमंत्री मरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह महिलाओं के सम्मान के लिए काम कर रहे हैं. हमारी सरकार महिलाओं के लिए संवेदनशील है. नारी सम्मान नरेंद्र मोदी जी की प्राथमिकता है." -नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार
मणिपुर में हिंसा का मामलाः दरअसर, मणिपुर में पिछले दो माह से दो समुदाय को लेकर विवाद चल रहा है. इस घटनाक्रम में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिला को नग्न घुमाया जा रहा है. यह घटना 4 मई की है, जिसका वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ था. इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद से देश में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. विपक्ष लगातार केद्र सरकार पर निशाना साध रही है.