बगहा: बिहार के बगहा में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद रॉय ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार सरकार के मंत्री के बयान की भर्त्सना की है. आरजेडी कोटे के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के सेना को लेकर दिए गए विवादित बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय उनका इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य को लेकर अपमानित बयान देने वाले मंत्री को तुरंत हटाया जाए. गृह राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः BJP on Surendra Yadav: बोले रविशंकर-'सेना पर ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं, नीतीश अपने मंत्री पर करें कार्रवाई'
"बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना के जवानों पर बयान देकर ओछी मानसिकता जाहिर की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उनसे इस्तीफा मांगना चाहिए. उनका बयान देश को अपमानित करने वाला है. सुरेंद्र यादव ने अमर्यादित बयान दिया है. सेना और अग्निवीरों को अपशब्द बोलना बड़ा अपमान है. कार्रवाई नहीं करने पर सीएम और डिप्टी सीएम को इस बयान का पक्षधर माना जाएगा"- नित्यानंद रॉय, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री
क्या था बिहार सरकार के मंत्री का बयानः आपको बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना को लेकर कहा था कि "अगले साढ़े आठ साल में भारतीय सेना '$%#' की सेना बन जाएगी. उन्होंने ये भी कहा है कि अग्निवीार जिस किसी के दिमाग की उपज हो उसे भी फांसी पर लटका देना चाहिए. बता दें कि राजद कोटे से सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं. इससे पहले उन्होंने केंद्र सरकार पर विवादित बयान देकर खलबली मचा दी था. उन्होंने कहा था कि 'जब-जब देश में चुनाव आता है, बीजेपी आर्मी पर हमला करवाती है. इस बार उन्हें लगता है कि बीजेपी किसी देश पर हमला करेगी'.