नई दिल्ली : दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में तीन दिवसीय अयोध्या पर्व का आयोजन किया गया है. यह पर्व सात अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में राम जन्मभूमि से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों और प्रदर्शनों का आयोजन होगा. पर्व के दौरान अयोध्या राम की नगरी की सांस्कृतिक विरासत और इतिहास को दर्शाया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को अयोध्या पर्व का उद्घाटन किया. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह, महंत कमल नयन दास इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय मौजूद रहे. कार्यक्रम का संयोजन अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह द्वारा किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य अयोध्या नगरी को आने वाली पीढ़ी के लिए एक ऐसी स्थली बनाना है, जिससे कि वह अपने संस्कारों और अपने पूर्वजों की धरोहर को नजदीक से जान सके.
गडकरी ने कहा कि इसके लिए न केवल लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है, बल्कि सरयू के पास लेजर शो और एक ऐसी तकनीक तैयार की जा रही है, जिससे महज तीन घंटे में समस्त रामायण वहां आने वाले पर्यटक देख सकेंगे. हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, बंगाली समेत सभी भारतीय भाषाओं में यह रामायण तैयार की जाएगी.
तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर : चंपत राय
कार्यक्रम में मौजूद राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि देश भर से हर एक वर्ग और समुदाय के लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि दी है, और देशभर के लोगों के सहयोग से भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में किया जा रहा है, और हम आशा करते हैं कि आने वाले तीन सालों में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें रामलला विराजेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में अयोध्या पर्व का आयोजन इसलिए किया गया है, क्योंकि यह पूरे देश का केंद्र है और हर एक अधिकारी, प्रतिनिधि यहां मौजूद है. साथ ही देशभर से लोग यहां पर रहते हैं, और यहां पर अयोध्या पर्व के आयोजन से हर एक समुदाय में अयोध्या राम मंदिर को लेकर संदेश और अयोध्या की संस्कृति, राम की विरासत और उनसे जुड़ा इतिहास लोगों तक पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें- कश्मीर की मेकअप आर्टिस्ट मोनिसा जरगर को इंडस्ट्री में मिली पहचान
चंपत राय ने बताया कि देशभर से 12 करोड़ से ज्यादा परिवारों ने मंदिर निर्माण के लिए समर्पण दिया है. इसके साथ ही हर एक धर्म के लोगों ने भी इसमें अपना सहयोग दिया है, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी 50-50 की संख्या में आकर मंदिर निर्माण के लिए राशि दी है.