ETV Bharat / bharat

झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, कई परियोजनाओं का शिलान्यास - झारखंड की सड़क परियोजनाएं

झारखंड में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए राज्य में सड़क, पुल और रेल से जुडी योजनाओं में रफ्तार लाने का काम शुरू हो चुका है. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड में कई सड़क परियोजनाओं, पुल और रेल ओवरब्रिज निर्माण योजना की आधारशिला रखी.

झारखंड में 21 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन
झारखंड में 21 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 3:52 AM IST

रांची : झारखंड में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कई सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया है. राज्य के सीएम हेमंत सोरेन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. ऑनलाइन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के सांसद और विधायक भी शामिल हुए.

ऑनलाइन समारोह में सात सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और 14 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिन सड़कों का उद्घाटन हुआ है, उसकी कुल लंबाई 245.19 किलोमीटर और लागत लगभग 2433.66 करोड़ रुपये है. वहीं, शिलान्यास की गई 14 सड़क परियोजनाओं की कुल लंबाई 184.8 किलोमीटर है और इस पर लगभग 754.71 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

इन सड़क परियोजनाओं का मिला तोहफा
इन सड़क परियोजनाओं का मिला तोहफा

केंद्र सरकार से आग्रह
सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान नई परियोजनाओं, सड़कों के साथ पौधरोपण और एलीफैंट कॉरिडोर जैसे विषयों पर बात रखी. उन्होंने झारखंड में राज मार्गों के स्थिति बेहतर हो, सड़कों का चौड़ीकरण और नए सड़कों पर केंद्र सरकार से सहयोग मिले, ऐसा आग्रह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किया.

सीएम के आग्रह पर नितिन गडकरी का जवाब

मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सड़क किनारे पेड़ लगाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के निर्माण के दौरान पर्यावरण की काफी अनदेखी होती है. खासकर झारखंड जैसे राज्य में पहाड़ों और जंगलों को काटकर सड़कें बनाई जा रही हैं. यह भविष्य के लिए काफी चिंता की बात है. मुख्यमंत्री ने बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों को जोड़ने के लिए हाई स्पीड कोरिडोर बनाने का आग्रह किया जिससे उद्योग को बढावा मिल सके.

झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में अगले तीन वर्षों में वेस्टर्न यूरोप की तरह सड़कें होंगी, जो न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ायेगा, बल्कि उद्योग-व्यापार की दृष्टि से भी काफी अहम होगा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रखी मांग
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड में भारत सरकार की ओर से चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर खुशी जताते हुए कहा कि सड़क विकास का आईना होता है. जिस दिशा में केंद्र सरकार झारखंड के लिए सतत प्रयासरत है.

रांची : झारखंड में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कई सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया है. राज्य के सीएम हेमंत सोरेन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. ऑनलाइन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के सांसद और विधायक भी शामिल हुए.

ऑनलाइन समारोह में सात सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और 14 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिन सड़कों का उद्घाटन हुआ है, उसकी कुल लंबाई 245.19 किलोमीटर और लागत लगभग 2433.66 करोड़ रुपये है. वहीं, शिलान्यास की गई 14 सड़क परियोजनाओं की कुल लंबाई 184.8 किलोमीटर है और इस पर लगभग 754.71 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

इन सड़क परियोजनाओं का मिला तोहफा
इन सड़क परियोजनाओं का मिला तोहफा

केंद्र सरकार से आग्रह
सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान नई परियोजनाओं, सड़कों के साथ पौधरोपण और एलीफैंट कॉरिडोर जैसे विषयों पर बात रखी. उन्होंने झारखंड में राज मार्गों के स्थिति बेहतर हो, सड़कों का चौड़ीकरण और नए सड़कों पर केंद्र सरकार से सहयोग मिले, ऐसा आग्रह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किया.

सीएम के आग्रह पर नितिन गडकरी का जवाब

मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सड़क किनारे पेड़ लगाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के निर्माण के दौरान पर्यावरण की काफी अनदेखी होती है. खासकर झारखंड जैसे राज्य में पहाड़ों और जंगलों को काटकर सड़कें बनाई जा रही हैं. यह भविष्य के लिए काफी चिंता की बात है. मुख्यमंत्री ने बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों को जोड़ने के लिए हाई स्पीड कोरिडोर बनाने का आग्रह किया जिससे उद्योग को बढावा मिल सके.

झारखंड में बिछेगा सड़कों का जाल
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में अगले तीन वर्षों में वेस्टर्न यूरोप की तरह सड़कें होंगी, जो न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ायेगा, बल्कि उद्योग-व्यापार की दृष्टि से भी काफी अहम होगा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रखी मांग
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड में भारत सरकार की ओर से चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर खुशी जताते हुए कहा कि सड़क विकास का आईना होता है. जिस दिशा में केंद्र सरकार झारखंड के लिए सतत प्रयासरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.