ETV Bharat / bharat

Gadkari On Quitting Politics : राजनीति छोड़ने को लेकर गडकरी का बड़ा बयान, मीडिया को दी नसीहत - राष्ट्रीय राजनीति

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को राजनीति से संन्यास लेने के दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है.

Gadkari On Quitting Politics
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 12:27 PM IST

रत्नागिरी (महाराष्ट्र) : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की 'राजनीति छोड़ने' की खबरों के बीच अब उनकी सफाई आ गई है. अपनी सफाई में उन्होंने ना सिर्फ इन खबरों का खंडन किया है बल्कि मीडिया को और ज्यादा जिम्मेदारी से काम करने की सलाह भी दे दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तेज गति से सड़क और हाईवे का निर्माण कराने से इतर राजनीतिक बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. वह कई बार अपनी पार्टी की खामियों पर भी बोलते नजर आते है. लेकिन इस बार उन्होंने मीडिया को आड़े हाथों लिया है.

पढ़ें : गडकरी को कॉल पर धमकी देने वाला निकला सजायाफ्ता कैदी, बेलगावी जेल से किया था फोन, गिरफ्तार

गुरुवार को वह एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के रत्नागिरी आये हुए थे. एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जब उनसे 'राजनीति छोड़ने' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन दोवों को खारिज कर दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. जिम्मेदारी से अपना काम करना चाहिए. उन्होंने कहा फिलहाल मैं राजनीति नहीं छोड़ रहा. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है. साथ ही उन्होंने मीडिया को नसिहत देते हुए कहा कि इस मामले में मीडिया को और ज्यादा जिम्मेदार तरीके से रिपोर्टिंग करनी चाहिए.

पढ़ें : Nitin Gadkari extortion case: महाराष्ट्र पुलिस को नितिन गडकरी रंगदारी मामले में पहली सफलता हाथ लगी

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि रिपोर्टिंग करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. गडकरी रत्नागिरी में महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत के साथ मौजूद थे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने बहुप्रतीक्षित मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का हवाई निरीक्षण भी किया. स दौरान यह भी जानकारी दी गई कि यह हाईवे जनवरी 2024 तक यातायात के लिए खुल जाने की पूरी संभावना है.

पढ़ें : देश के पहले डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर की नितिन गडकरी ने रखी आधारशिला, सड़कों से बदलेगी झारखंड की तकदीर

रत्नागिरी (महाराष्ट्र) : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की 'राजनीति छोड़ने' की खबरों के बीच अब उनकी सफाई आ गई है. अपनी सफाई में उन्होंने ना सिर्फ इन खबरों का खंडन किया है बल्कि मीडिया को और ज्यादा जिम्मेदारी से काम करने की सलाह भी दे दी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तेज गति से सड़क और हाईवे का निर्माण कराने से इतर राजनीतिक बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. वह कई बार अपनी पार्टी की खामियों पर भी बोलते नजर आते है. लेकिन इस बार उन्होंने मीडिया को आड़े हाथों लिया है.

पढ़ें : गडकरी को कॉल पर धमकी देने वाला निकला सजायाफ्ता कैदी, बेलगावी जेल से किया था फोन, गिरफ्तार

गुरुवार को वह एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के रत्नागिरी आये हुए थे. एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जब उनसे 'राजनीति छोड़ने' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन दोवों को खारिज कर दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. जिम्मेदारी से अपना काम करना चाहिए. उन्होंने कहा फिलहाल मैं राजनीति नहीं छोड़ रहा. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है. साथ ही उन्होंने मीडिया को नसिहत देते हुए कहा कि इस मामले में मीडिया को और ज्यादा जिम्मेदार तरीके से रिपोर्टिंग करनी चाहिए.

पढ़ें : Nitin Gadkari extortion case: महाराष्ट्र पुलिस को नितिन गडकरी रंगदारी मामले में पहली सफलता हाथ लगी

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि रिपोर्टिंग करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. गडकरी रत्नागिरी में महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत के साथ मौजूद थे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने बहुप्रतीक्षित मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का हवाई निरीक्षण भी किया. स दौरान यह भी जानकारी दी गई कि यह हाईवे जनवरी 2024 तक यातायात के लिए खुल जाने की पूरी संभावना है.

पढ़ें : देश के पहले डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर की नितिन गडकरी ने रखी आधारशिला, सड़कों से बदलेगी झारखंड की तकदीर

Last Updated : Mar 31, 2023, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.