कोच्चि : विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन (Muraleedharan Urges Indians) ने रविवार को इज़रायल में फंसे भारतीयों से सुरक्षित रहने तथा मदद की जरूरत पड़ने पर वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करने का आग्रह किया है. इज़रायल में फलस्तीनी समूह हमास के साथ लड़ाई जा रही है.
मुरलीधरन ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय दूतावास ने वहां भारतीयों को सुरक्षित रहने के लिए पहले ही परामर्श जारी कर दिया है. उन्होंने कहा, 'इज़रायल में भारतीय किसी भी समय भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं. दूतावास वहां फंसे भारतीयों को हर तरह की सहायता देगा.'
इज़रायल और हमास संगठन के बीच जारी संघर्ष पर भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर, मुरलीधरन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसपर रुख स्पष्ट कर दिया है और इज़रायल पर 'आतंकी हमले' पर आश्चर्य जताया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम इज़रायल के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं. हमास ने इज़रायल पर रविवार को हमला कर दिया था जिसमें 200 से ज्यादा इज़रायलियों की मौत हो गई है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इज़रायल ने गाज़ा पर हवाई हमले कर इसका जवाब दिया है जिसमें 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
तेल अवीव में भारतीय दूतावास और फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने शनिवार को परामर्श जारी कर संबंधित देशों में भारतीय नागरिकों से 'सतर्क रहने' और आपात स्थिति में 'सीधे कार्यालय से संपर्क करने' को कहा. भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, इज़रायल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक हैं.