मसूरी : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने बीते रविवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और पूर्व भारतीय राजनयिक लक्ष्मी पुरी (Former Indian Diplomat Laxmi Puri) के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. फोटो शेयर करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने पत्नी लक्ष्मी पुरी से मसूरी में हुई पहली मुलाकात का जिक्र किया है.
हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि वो पहली बार लक्ष्मी पुरी से यहीं पर मिले थे. उन्हें लक्ष्मी पुरी से देखते ही प्यार हो गया था. उसके बाद दोनों ने पूरा जीवन एक साथ बिताने का फैसला किया था. मसूरी पहुंचने पर उनकी वो यादें एक बार फिर ताजा हो गईं. इंस्टाग्राम पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के इस पोस्ट को 2,000 से अधिक लोगों ने पसंद किया है. उनके पोस्ट पर लोगों ने टिप्पणी करते हुए बधाई भी दी है.
बता दें, कि हरदीप पुरी साल 1974 में भारतीय विदेश सेवा के लिए चुने गए थे. वह कई देशों में भारत के राजदूत और उच्चायुक्त रहे. इसके बाद साल 2009 से 2013 तक यूनाइटेड नेशंस में भारत के स्थायी प्रतिनिधि (permanent representative) रहे. इसके बाद जनवरी 2014 में वह बीजेपी से जुड़े, अभी वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद हैं.
यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत की दरियादिली को सराहा, बोले- धन्यवाद! @narendramodi
बता दें, हरदीप पुरी साल 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं. उनको 2009 से 2013 तक संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया. इसके बाद साल 2014 में भाजपा में शामिल होकर केंद्रीय मंत्री बनाया गया. उनकी पत्नी ने राजनयिकों के रूप में भारत की सेवा की है. वहीं, उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी संयुक्त राष्ट्र में पूर्व में सहायक महासचिव और संयुक्त राष्ट्र महिला की उप कार्यकारी निदेशक रह चुकीं हैं.