ETV Bharat / bharat

यात्री सुविधाओं का हाल जानने को केंद्रीय मंत्री दानवे ने की मुंबई लोकल में यात्रा

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मंगलवार की सुबह मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्रा की और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का आकलन किया.

केंद्रीय मंत्री दानवे ने की मुंबई लोकल में यात्रा
केंद्रीय मंत्री दानवे ने की मुंबई लोकल में यात्रा
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 9:42 PM IST

मुंबई : केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मंगलवार की सुबह मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्रा की और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का आकलन किया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी .अधिकारियों ने बताया कि रेल राज्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद केंद्रीय मंत्री पहली बार मुंबई के दौरे पर आये थे.

उन्होंने बताया कि दानवे कुर्ला जाने वाली धीमी लोकल ट्रेन में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर दिन मं 11 बजे सवार हुये . वह बाद में दादर स्टेशन पर उतर गये .

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 20 से 25 मिनट की यात्रा के दौरान उन्होंने यात्रियों एवं मीडियाकर्मियों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि इसके बाद मंत्री ने दादर स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया जो मुंबई के व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है.

रावसाहेब दानवे का बयान

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह लोकल ट्रेन से ठाणे स्टेशन गये और वहां यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया .

दादर रेलवे स्टेशन पर दानवे ने कोंकण जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से एफटीआर (फुल टेरिफ रेट) पर हुयी है .

पढ़ें - भाजपा 17 सितंबर को मनाएगी 'तेलंगाना मुक्ति दिवस', अमित शाह होंगे शामिल

दादर स्टेशन पर पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मौजूद भाजपा विधायक नितेश राणे ने संवाददाताओं को बताया कि एफटीआर ट्रेन को 'मोदी एक्सप्रेस' नाम दिया गया है जो करीब 1,800 लोगों को कोंकण क्षेत्र लेकर जायेगा.

मुंबई : केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने मंगलवार की सुबह मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्रा की और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का आकलन किया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी .अधिकारियों ने बताया कि रेल राज्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद केंद्रीय मंत्री पहली बार मुंबई के दौरे पर आये थे.

उन्होंने बताया कि दानवे कुर्ला जाने वाली धीमी लोकल ट्रेन में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर दिन मं 11 बजे सवार हुये . वह बाद में दादर स्टेशन पर उतर गये .

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 20 से 25 मिनट की यात्रा के दौरान उन्होंने यात्रियों एवं मीडियाकर्मियों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि इसके बाद मंत्री ने दादर स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया जो मुंबई के व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है.

रावसाहेब दानवे का बयान

उन्होंने बताया कि इसके बाद वह लोकल ट्रेन से ठाणे स्टेशन गये और वहां यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया .

दादर रेलवे स्टेशन पर दानवे ने कोंकण जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से एफटीआर (फुल टेरिफ रेट) पर हुयी है .

पढ़ें - भाजपा 17 सितंबर को मनाएगी 'तेलंगाना मुक्ति दिवस', अमित शाह होंगे शामिल

दादर स्टेशन पर पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मौजूद भाजपा विधायक नितेश राणे ने संवाददाताओं को बताया कि एफटीआर ट्रेन को 'मोदी एक्सप्रेस' नाम दिया गया है जो करीब 1,800 लोगों को कोंकण क्षेत्र लेकर जायेगा.

Last Updated : Sep 7, 2021, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.