ETV Bharat / bharat

राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन के सवाल पर बोले अर्जुन राम मेघवाल- 'ये मेरा विषय नहीं'

Interview with Arjun Ram Meghwal - राजस्थान सहित तीन राज्यों में बहुमत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं. इनमें एक नाम केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल का भी है. कयासों के बीच शनिवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के रिपोर्टर अरविंद व्यास से खास बातचीत की.

Union Minister Arjun Ram Meghwal
Union Minister Arjun Ram Meghwal
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 1:20 PM IST

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत

बीकानेर. राजस्थान में भाजपा का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीन लोगों को पर्यवेक्षक बनाया है. पर्यवेक्षक जयपुर आएंगे और विधायक दल की बैठक कर विधायकों से रायशुमारी होगी और उसके बाद चेहरा तय होगा. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही कयासों के बीच शनिवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेघवाल मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर जवाब देने से बचते रहे. उन्होंने केवल इतना कहा कि 'ये मेरा विषय नहीं है.'

तीसरे कार्यकाल पर बोले- मिलेगा जनता का आशीर्वाद : एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में अपने एक भाषण में कहा था कि उनके तीसरे कार्यकाल में दुनिया में भारत के तीसरी इकोनॉमी वाला देश बनने जा रहा है. इस सवाल पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 9.5 सालों में काम हुआ है और भारत ने कई बड़े देशों को पीछे छोड़ा है. इंग्लैंड को पछाड़ कर हम आगे आए हैं और आने वाले समय में जब भारत दुनिया की तीसरी इकोनॉमी वाला देश होगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. पीएम मोदी के भाषण में फिर से सरकार बनाने के आत्मविश्वास को लेकर सवाल पर मेघवाल ने कहा कि जो इंडिया घमंडिया गठबंधन बना, उसकी हालत जनता देख रही है. जिस तरह से देश में माहौल बना है उससे साफ दिख रहा है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी.

पढ़ें. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन? विधायक दल की बैठक की तैयारियां शुरू, आज शाम तक आ सकते हैं पर्यवेक्षक!

देरी को लेकर भी बोले : दरअसल, प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, महंत बालकनाथ, दीया कुमारी जैसे नामों के बीच अर्जुन राम मेघवाल के नाम को लेकर भी जबरदस्त चर्चा है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह इस बार भी कोई चौंकाने वाला फैसला राजस्थान को लेकर कर सकते हैं. प्रदेश में पीएम मोदी और शाह के नजदीकी नेताओं में अर्जुन मेघवाल का भी नंबर आता है. आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा दलित वर्ग में मैसेज देने के लिए अर्जुन मेघवाल पर भी दांव खेल सकती है. इन सब के बीच मुख्यमंत्री चयन को लेकर हो रही देरी को लेकर सवाल पर अर्जुन मेघवाल ने साफ कहा कि यह उनका विषय नहीं है.

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत

बीकानेर. राजस्थान में भाजपा का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीन लोगों को पर्यवेक्षक बनाया है. पर्यवेक्षक जयपुर आएंगे और विधायक दल की बैठक कर विधायकों से रायशुमारी होगी और उसके बाद चेहरा तय होगा. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही कयासों के बीच शनिवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेघवाल मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर जवाब देने से बचते रहे. उन्होंने केवल इतना कहा कि 'ये मेरा विषय नहीं है.'

तीसरे कार्यकाल पर बोले- मिलेगा जनता का आशीर्वाद : एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में अपने एक भाषण में कहा था कि उनके तीसरे कार्यकाल में दुनिया में भारत के तीसरी इकोनॉमी वाला देश बनने जा रहा है. इस सवाल पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 9.5 सालों में काम हुआ है और भारत ने कई बड़े देशों को पीछे छोड़ा है. इंग्लैंड को पछाड़ कर हम आगे आए हैं और आने वाले समय में जब भारत दुनिया की तीसरी इकोनॉमी वाला देश होगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. पीएम मोदी के भाषण में फिर से सरकार बनाने के आत्मविश्वास को लेकर सवाल पर मेघवाल ने कहा कि जो इंडिया घमंडिया गठबंधन बना, उसकी हालत जनता देख रही है. जिस तरह से देश में माहौल बना है उससे साफ दिख रहा है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी.

पढ़ें. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन? विधायक दल की बैठक की तैयारियां शुरू, आज शाम तक आ सकते हैं पर्यवेक्षक!

देरी को लेकर भी बोले : दरअसल, प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, महंत बालकनाथ, दीया कुमारी जैसे नामों के बीच अर्जुन राम मेघवाल के नाम को लेकर भी जबरदस्त चर्चा है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह इस बार भी कोई चौंकाने वाला फैसला राजस्थान को लेकर कर सकते हैं. प्रदेश में पीएम मोदी और शाह के नजदीकी नेताओं में अर्जुन मेघवाल का भी नंबर आता है. आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा दलित वर्ग में मैसेज देने के लिए अर्जुन मेघवाल पर भी दांव खेल सकती है. इन सब के बीच मुख्यमंत्री चयन को लेकर हो रही देरी को लेकर सवाल पर अर्जुन मेघवाल ने साफ कहा कि यह उनका विषय नहीं है.

Last Updated : Dec 9, 2023, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.