नई दिल्ली: उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) सीट से सांसद अजय भट्ट (Ajay Bhatt) को पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. उन्हें मोदी कैबिनेट में रक्षा मंत्रालय और पर्यटन में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. रक्षा मंत्रालय और पर्यटन के राज्य मंत्री अजय भट्ट ने महाराष्ट्र, केरल समेत अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार कह रहे हैं कि कोरोना अभी तक गया नहीं है, उन्होंने देश से अपील की है इसलिए जो कोरोना के लिए गाइडलाइन बनी हुई है उसका गंभीरता से पालन करना चाहिए. मैं इसके लिए सभी लोगों से प्रार्थना करता हूं.
शरीर है तो सब कुछ है: अजय भट्ट
राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आगे कहा कि शरीर है तो सब कुछ है, शरीर नहीं है तो कुछ भी नहीं है. इस कोरोना काल में बड़े-बड़े लोग हमें छोड़कर चले गए हैं इसलिए हमारी अपील है कि आप जहां भी हैं, जैसे भी हैं स्वस्थ रहें और कोरोना गाइडलाइन को मानें. उन्होंने कहा कि सभी मास्क पहनें, सैनिटाइजर का उपयोग करें और 2 गज की दूरी बनाए रखें. उन्होंने आगे कहा कि जो कुछ सूचनाएं आ रही हैं वह चिंताएं भी बढ़ाती हैं.
कुभ से अगर कोरोना फैला तो यह अन्य राज्यों में क्यों फैल रहा: अजय भट्ट
ई टीवी भारत से खास बातचीत में अजय भट्ट ने हरिद्वार कुंभ पर कोरोना फैलाने के आरोप पर कहा कि अगर कुभ से कोरोना फैला है तो कोरोना अन्य प्रदेशों में क्यों फैल रहा है वहां तो कुंभ का आयोजन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में तो कोरोना संक्रमण का रेशियो बहुत ही कम निकला है. ये बस कहने की बात है. इस बात पर हम यकीन नहीं कर सकते हैं. इसके बाद पर्यटन राज्य मंत्री ने उत्तराखंड और हिमाचल में हाल में जमा हुई पर्यटकों की भारी भीड़ को लेकर कहा, "हमने बिना जांच के अपने यहां लोगों को प्रवेश नहीं दिया है, जो भी पर्यटक आ रहे हैं जांच के बाद ही आ रहे हैं. सीमाओं पर कोरोना जांच के लिए पूरे उपकरण लगे हुए हैं. सीमाओं पर अगर किसी भी पर्यटक में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे राज्य में प्रवेश नहीं दिया जाता है."
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट बोले-भगवान से मांग रहा हूं पीएम मोदी जैसी कार्यक्षमता
4 धाम यात्रा को लेकर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री भट्ट
रक्षा और पर्यटन मंत्रालय में राज्यमंत्री भट्ट ने पर्यटकों को रोकने के लिए कैंपेन चलाने के सवाल पर कहा, "कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमारी सरकारें पूरी तरह से कैंपेन चला रही है. माननीय न्यायालय भी उसकी मॉनिटरिंग कर रहा है. यहां तक कि उत्तराखंड में 4 धाम यात्रा को खोलने पर जो न्यायालय ने रोक लगाई थी वह मामला सुप्रीम कोर्ट तक आ गया है. हमारी सभी सरकारें अच्छे से देख रही हैं कि कोरोना से कहीं कोई खतरा न हो.
राफेल मामले में साधी चुप्पी
मोदी कैबिनेट में पर्यटन के साथ रक्षा मंत्रालय में राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राफेल खरीद मामले में कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने राफेल के सवाल पर सीधे कहा, "मुझे कुछ नहीं कहना है."