रायपुर: मिशन 2023 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के रण की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बीते दो महीने के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीसरी बार छत्तीसगढ़ का रुख किया है. अमित शाह को चुनावी रणनीति का चाणक्य माना जाता है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव दोनों में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए महज तीन महीने का वक्त है. तो साल 2024 के मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही है. यही वजह है कि अमित शाह और बीजेपी का छत्तीसगढ़ के प्रति फोकस बढ़ गया है.
बीजेपी के सर्वे रिपोर्ट पर शाह का मंथन: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पहुंचने पर अमित शाह का पूर्व सीएम रमन सिंह ने स्वागत किया. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक रायपुर में बीजेपी की मीटिंग में अमित शाह छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों के सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं. इस मीटिंग में पार्टी के नेताओं को दिए गए टास्क पर अमित शाह रिपोर्ट ले रहे हैं.उसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से शाह का चर्चा का दौर होगा. इसके अलावा इस मीटिंग में सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने पर भी मुहर लग सकती है.
-
#WATCH | Chhattisgarh: Former CM and BJP leader Raman Singh welcomes Union Home Minister Amit Shah at the party office in Raipur. pic.twitter.com/C2EMhIxA6N
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Chhattisgarh: Former CM and BJP leader Raman Singh welcomes Union Home Minister Amit Shah at the party office in Raipur. pic.twitter.com/C2EMhIxA6N
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 22, 2023#WATCH | Chhattisgarh: Former CM and BJP leader Raman Singh welcomes Union Home Minister Amit Shah at the party office in Raipur. pic.twitter.com/C2EMhIxA6N
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 22, 2023
पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी होगी चर्चा: बीजेपी के टॉप सोर्सेस के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी का अगस्त महीने में छत्तीसगढ़ का दौरा संभावित है. इसे लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा की जा रही है. पीएम के दौरे में किस तरह का कार्यक्रम होगा. पार्टी की रणनीति कैसी होगी. इस पर भी इस बैठक में चर्चा की जा रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में कौन कौन मौजूद: रायपुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हो रही इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. इनमें छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, बीजेपी के सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह, छत्तीसगढ़ बीजेपी घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद हैं.
अमित शाह रविवार सुबह 10:45 बजे तक रायपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय में ही रहेंगे. इस दौरान वे लगातार भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे