ऋषिकेश(उत्तराखंड): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर रहे. सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लिया. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऋषिकेश पहुंचे. यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती की. गंगा आरती में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी,वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,योग गुरु बाबा रामदेव और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदनांद सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई.
-
LIVE: परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के साथ गंगा आरती में प्रतिभाग#DestinationUttarakhand https://t.co/8EKBApcbf3
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के साथ गंगा आरती में प्रतिभाग#DestinationUttarakhand https://t.co/8EKBApcbf3
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023LIVE: परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के साथ गंगा आरती में प्रतिभाग#DestinationUttarakhand https://t.co/8EKBApcbf3
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 9, 2023
आज गृह मंत्री श्री अमित शाह आज परमार्थ निकेतन पहुंचे. पूज्य संतों के पावन सानिध्य में विश्व विख्यात परमार्थ निकेतन की दिव्य गंगा आरती में अमित शाह ने हिस्सा लिया. स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अमित शाह का मां गंगा के पावन तट पर दिव्य रुद्राक्ष का पौधा, इलायची की दिव्य माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर अभिनन्दन किया. परमार्थ निकेतन पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्र की सुरक्षा व समृद्धि के लिए विश्व शान्ति हवन में विशेष आहुतियां समर्पित की. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा परमार्थ निकेतन गंगा आरती ’पीस व पाजिटिविटी’ का अद्भुत संगम है.
पढे़ं- उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अमित शाह, मोदी-धामी के पढ़े कसीदे, जानिये भाषण के KEY POINTS
इस दौरान साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा आपके माध्यम से जो सुरक्षा व्यवस्थायें राष्ट्र को प्राप्त हो रही हैं वह अद्भुत हैं. भारत माता को उनकी संस्कृति की रक्षा के लिये अमित शाह के रूप में आधुनिक हनुमान प्राप्त हुये हैं. अमित शाह ने मिलकर भारत में अनेक ऐतिहासिक व विलक्षण कार्यों को सम्पादित किया है. साध्वी ने पीएम मोदी को साधुवाद देते हुये कहा भारत की दिव्य विधा योग और वसुधैव कुटुम्बकम् के दिव्य मंत्रों को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के लिए उनका अद्भुत योगदान है.