ETV Bharat / bharat

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक समाप्त, अमित शाह और नीतीश शामिल, बंगाल-ओडिशा और झारखंड के CM ने बनाई दूरी - ETV Bharat News

Eastern Regional Council Meeting: पटना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक समाप्त हो गई है. सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल हुए. हालांकि झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं. उनकी जगह वहां के मंत्रियों ने शिरकत की.

पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 5:44 PM IST

पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक खत्म हो गई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मीटिंग में शामिल हुए. वहीं इस बैठक में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सीएम को भी शामिल होना था, लेकिन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं आ पाए. उनके बदले उनके प्रतिनिधि के तौर पर तीनों के राज्यों के मंत्री और अधिकारियों की टीम पहुंची.

पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

तीनों सीएम के बदले ये मंत्री हुए शामिल: इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए हैं. हालांकि बाकी तीनों राज्यों के सीएम इस मीटिंग में शिरकत नहीं कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह वित्त राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बदले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और ओडिशा के मुख्यमंत्री की बजाय राज्य सरकार के मंत्री तुषार क्रांति बेहरा और प्रदीप कुमार बैठक में शामिल हो रहे हैं.

पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
अमित शाह और नीतीश कुमार

पहली बार तीन-तीन राज्यों के सीएम बैठक में नहीं पहुंचे : पहली बार ऐसा हुआ है कि पूर्वी राज्यों की जो परिषद है, उसकी बैठक में तीन मुख्यमंत्री अनुपस्थित रहे हैं. निश्चित तौर पर इन तीन राज्यों में विपक्षी दलों की सरकार है. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि तीन राज्यों के मुख्यमंत्री पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के बैठक में भाग लेने इसीलिए नहीं पहुंचे हैं, क्योंकि यह लोग विपक्षी गठबंधन घटक दल के हैं और यही कारण रहा कि इन लोगों ने इस बैठक से दूरी बना रखी है.

मुख्यमंत्री संवाद भवन में चल रही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
मुख्यमंत्री संवाद भवन में चल रही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

बैठक के बाद ही पता चलेगा किस मुद्दे पर हुई चर्चा : मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद भवन में बैठक चल रही है. बैठक में बंगाल, ओडिशा, झारखंड के मंत्री के साथ-साथ कई अधिकारी भी शामिल हैं. अब देखना यह है कि झारखंड के मंत्री या ओडिशा के मंत्री या पश्चिम बंगाल के मंत्री जो इस बैठक में भाग लेने आए हैं. वह अपने राज्यों के किन-किन समस्याओं को इस बैठक में गिनाते हैं. बैठक के बाद ही पता चलेगा कि इन चार राज्यों की क्या कुछ मांगे हैं और उसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में क्या कुछ कहा है.

पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
अमित शाह का स्वागत करते नीतीश कुमार

विशेष राज्य का दर्जा और झारखंड का पेंशन विवाद दो अहम मुद्दे : आपको बता दें कि बिहार सरकार ने पहले ही विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने की बात कही है. बिहार सरकार ने नदी जोड़ो अभियान के तहत बिहार में एक बड़ा डैम निर्माण कर करने की मांग भी करने की बात कही है. वहीं झारखंड में पेंशन को लेकर पुराने विवाद पर भी बैठक में चर्चा होने की बात है. हो सकता है इस मसले को भी बैठक में उठाया जाए और इसका समाधान निकालने की कोशिश हो. फिलहाल इस बैठक से तीन राज्यों की मुख्यमंत्री ने अपनी दूरी बना ली है.

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

विजय चौधरी स्वागत के लिए पहुंचे थे एयरपोर्ट : बैठक शुरू होने से पहले जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे, तो वित्त मंत्री विजय चौधरी एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री संवाद भवन के लिए रवाना हो गए.

पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : बैठक में सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई चूक ना हो जाए इसके पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. इसलिए आज पटना में बड़ी संख्या में पुलिस बल को पटना एयरपोर्ट से लेकर सचिवालय तक तैनात किया गया है और खासकर सीएम सचिवालय संवाद के चारों तरफ सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है अमित शाह स्टेट गेस्ट हाउस में रहेंगे वहां भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

अमित शाह का बिहार दौरा, पहले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, फिर BJP नेताओं संग रणनीति, जानें मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

10 दिसंबर को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक, पेंशन विवाद पर बिहार-झारखंड एक बार फिर होंगे आमने-सामने

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा बनेगा मुद्दा, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक अमित शाह के सामने नीतीश कुमार रखेंगे मांग

पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक खत्म हो गई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मीटिंग में शामिल हुए. वहीं इस बैठक में झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सीएम को भी शामिल होना था, लेकिन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं आ पाए. उनके बदले उनके प्रतिनिधि के तौर पर तीनों के राज्यों के मंत्री और अधिकारियों की टीम पहुंची.

पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

तीनों सीएम के बदले ये मंत्री हुए शामिल: इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए हैं. हालांकि बाकी तीनों राज्यों के सीएम इस मीटिंग में शिरकत नहीं कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह वित्त राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बदले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और ओडिशा के मुख्यमंत्री की बजाय राज्य सरकार के मंत्री तुषार क्रांति बेहरा और प्रदीप कुमार बैठक में शामिल हो रहे हैं.

पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
अमित शाह और नीतीश कुमार

पहली बार तीन-तीन राज्यों के सीएम बैठक में नहीं पहुंचे : पहली बार ऐसा हुआ है कि पूर्वी राज्यों की जो परिषद है, उसकी बैठक में तीन मुख्यमंत्री अनुपस्थित रहे हैं. निश्चित तौर पर इन तीन राज्यों में विपक्षी दलों की सरकार है. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि तीन राज्यों के मुख्यमंत्री पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के बैठक में भाग लेने इसीलिए नहीं पहुंचे हैं, क्योंकि यह लोग विपक्षी गठबंधन घटक दल के हैं और यही कारण रहा कि इन लोगों ने इस बैठक से दूरी बना रखी है.

मुख्यमंत्री संवाद भवन में चल रही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
मुख्यमंत्री संवाद भवन में चल रही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

बैठक के बाद ही पता चलेगा किस मुद्दे पर हुई चर्चा : मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद भवन में बैठक चल रही है. बैठक में बंगाल, ओडिशा, झारखंड के मंत्री के साथ-साथ कई अधिकारी भी शामिल हैं. अब देखना यह है कि झारखंड के मंत्री या ओडिशा के मंत्री या पश्चिम बंगाल के मंत्री जो इस बैठक में भाग लेने आए हैं. वह अपने राज्यों के किन-किन समस्याओं को इस बैठक में गिनाते हैं. बैठक के बाद ही पता चलेगा कि इन चार राज्यों की क्या कुछ मांगे हैं और उसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में क्या कुछ कहा है.

पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
अमित शाह का स्वागत करते नीतीश कुमार

विशेष राज्य का दर्जा और झारखंड का पेंशन विवाद दो अहम मुद्दे : आपको बता दें कि बिहार सरकार ने पहले ही विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने की बात कही है. बिहार सरकार ने नदी जोड़ो अभियान के तहत बिहार में एक बड़ा डैम निर्माण कर करने की मांग भी करने की बात कही है. वहीं झारखंड में पेंशन को लेकर पुराने विवाद पर भी बैठक में चर्चा होने की बात है. हो सकता है इस मसले को भी बैठक में उठाया जाए और इसका समाधान निकालने की कोशिश हो. फिलहाल इस बैठक से तीन राज्यों की मुख्यमंत्री ने अपनी दूरी बना ली है.

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

विजय चौधरी स्वागत के लिए पहुंचे थे एयरपोर्ट : बैठक शुरू होने से पहले जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे, तो वित्त मंत्री विजय चौधरी एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री संवाद भवन के लिए रवाना हो गए.

पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : बैठक में सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई चूक ना हो जाए इसके पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. इसलिए आज पटना में बड़ी संख्या में पुलिस बल को पटना एयरपोर्ट से लेकर सचिवालय तक तैनात किया गया है और खासकर सीएम सचिवालय संवाद के चारों तरफ सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है अमित शाह स्टेट गेस्ट हाउस में रहेंगे वहां भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

अमित शाह का बिहार दौरा, पहले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, फिर BJP नेताओं संग रणनीति, जानें मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

10 दिसंबर को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक, पेंशन विवाद पर बिहार-झारखंड एक बार फिर होंगे आमने-सामने

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा बनेगा मुद्दा, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक अमित शाह के सामने नीतीश कुमार रखेंगे मांग

Last Updated : Dec 10, 2023, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.