-
#WATCH बिहार: मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "2014 में बिहार की जनता ने मोदी जी को 31 सीटें दी, 2019 में 39 सीटें दी, 1 की कमी है, 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिए। इससे भी बड़ी विनती है कि 2025 में इस बार कमल… pic.twitter.com/jdoATyAPnT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH बिहार: मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "2014 में बिहार की जनता ने मोदी जी को 31 सीटें दी, 2019 में 39 सीटें दी, 1 की कमी है, 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिए। इससे भी बड़ी विनती है कि 2025 में इस बार कमल… pic.twitter.com/jdoATyAPnT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023#WATCH बिहार: मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "2014 में बिहार की जनता ने मोदी जी को 31 सीटें दी, 2019 में 39 सीटें दी, 1 की कमी है, 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिए। इससे भी बड़ी विनती है कि 2025 में इस बार कमल… pic.twitter.com/jdoATyAPnT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में अमित शाह ने किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि न केवल 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा, बल्कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार भी बनेगी. उन्होंने छठी मइया से प्रार्थना करते हुए कहा कि बिहार जंगल राज से मुक्त हो.
नीतीश-लालू पर साधा निशानाः रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय सर्वे कराकर बांटने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 'मैंने जातीय सर्वे का समर्थन किया, लेकिन मुझें पता नहीं था कि नीतीश कुमार लालू यादव के साथ मिलकर मुस्लिम और यादव की संख्या बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने पिछड़ा और अतिपिछड़ा को ठगने का काम किया.
प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे नीतीशः अमित शाह ने इंडिया एलाइंस को लेकर कहा कि एक को (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री बनना है और एक को अपने बेटे (तेजस्वी यादन) को सीएम बनाना है, लेकिन कोई सपना पूरा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री तो दूर, इंडिया ने उन्हें संयोजक तक नहीं बनाया. लालू और नीतीश को लेकर कहा कि तेल और पानी कभी एक नहीं हो सकता है. उन्होंने बिहार में जातिवाद, परिवारवाद और अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
-
बिहार: मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आरजेडी और जदयू जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन में नहीं थे। इन्होंने कहा था कि अगर धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बह जाएंगी। लालू जी, खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की… pic.twitter.com/6bizSYo1tQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार: मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आरजेडी और जदयू जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन में नहीं थे। इन्होंने कहा था कि अगर धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बह जाएंगी। लालू जी, खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की… pic.twitter.com/6bizSYo1tQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023बिहार: मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आरजेडी और जदयू जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के समर्थन में नहीं थे। इन्होंने कहा था कि अगर धारा 370 हटाई गई तो खून की नदियां बह जाएंगी। लालू जी, खून की नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की… pic.twitter.com/6bizSYo1tQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
मुजफ्फरपुर पताही हवाई अड्डा में अमित शाह की हुंकारः रविवार को बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रहा. इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा में रैली को संबोधित करने का काम किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई वरीष्ठ नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया.
बिहार के 63 प्रतिशत दलित वोटर पर नजरः इससे पहले भी कई बार अमित शाह बिहार दौरा कर चुके हैं, लेकिन जातीय जनगणना रिपोर्ट आने के बाद पहली बार बिहार में रैली को संबोधित किया. भाजपा बिहार के 63 प्रतिशत दलित वोटर भी नजर टिकाई हुई है. इसको लेकर 20 नवंम्बर को झलकारी बाई जयंती पर भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जेपी नड्डा के आने की खबर है.
छठी बार बिहार पहुंचे शाहः तिरहुत प्रमंडल में अमित शाह का दौरा वोट की नजर से काफी महत्वपुर्ण है. मुजफ्फरपुर और इसके आसपास जिले में राजूपत भूमिहार के अलावा ओबीसी और ईबीसी वोटरों की संख्या काफी है. इससे पहले अमित शाह पूर्णिया, मुंगेर किशनगंज, छपरा और मधुबनी के झंझारपुर का दौरा कर चुके हैं. यानि अमित शाह का यह छठा दौरा रहा.
40 के 40 सीट पर नजरः लोकसभा चुनाव में भाजपा बिहार के 40 के 40 सीट पर कब्जा जमाने की तैयारी में है. वर्तमान में बिहार के 17 सीटों से भाजपा सांसद हैं. रविवार को भी अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में 40 का 40 सीट पर भाजपा की जीत का दावा किया.
यह भी पढ़ेंः
Amit Shah Bihar Visit: 'एक बार नहीं 11 बार बिहार आएं क्या फर्क पड़ता है', मंत्री सुमित सिंह का हमला
RJD On Amit Shah: 'अमित शाह के चेहरे पर खौफ था, लालू-नीतीश के गठबंधन से परेशान हैं वो'