ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में UCC लागू करने की तैयारी तेज, गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे सीएम धामी - Uttarakhand UCC Committee Member

CM Pushkar Singh Dhami सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान उत्तराखंड में समान नागरिक सहिंता लागू किए जाने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में यूसीसी के लिए गठित समिति के सदस्य भी शामिल रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:01 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की. बताया जा रहा है कि इस दौरान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित और सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित यूसीसी के लिए गठित समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जो लगभग तीन घंटे तक चली. माना जा रहा है कि बैठक में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने को लेकर चर्चा हुई.

यूसीसी लागू करने को लेकर चर्चा: गौर हो कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर चर्चा तेज है.सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ही कह चुके हैं कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने से सभी को फायदा होगा. सीएम धामी के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद फिर राज्य में यूसीसी लागू होने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित और सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित यूसीसी के लिए गठित समिति के सदस्य शामिल रहे. तीन घंटे तक चली बैठक में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने को लेकर चर्चा हुई.
पढ़ें-सीएम धामी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, प्रदेश में जल्द लागू हो सकता है UCC

राज्य के अनुरूप तैयार किया गया यूसीसी: बता दें कि मुख्यमंत्री धामी समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर पूर्व में ही अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं. इससे पूर्व दिल्ली दौरे को लेकर सीएम धामी ने कहा था कि वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समय-समय पर मुलाकात कर मार्गदर्शन लेते रहते हैं. यूसीसी पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा था कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता पर करीब 2.35 लाख से अधिक बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों के सुझाव लिए गए हैं. यही नहीं यूसीसी पर धार्मिक और अन्य संगठनों से भी बात की गई है. सुझावों को संकलित कर मसौदा पेश किया गया है. साथ ही कहा कि समान नागरिक संहिता उत्तराखंड राज्य के अनुरूप तैयार किया गया है. आगे कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है, जहां ऐसा किया जा रहा है. समान नागरिक संहिता (UCC) में सभी पहलुओं का विशेष ध्यान रखा गया है.

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की. बताया जा रहा है कि इस दौरान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित और सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित यूसीसी के लिए गठित समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जो लगभग तीन घंटे तक चली. माना जा रहा है कि बैठक में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने को लेकर चर्चा हुई.

यूसीसी लागू करने को लेकर चर्चा: गौर हो कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर चर्चा तेज है.सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ही कह चुके हैं कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने से सभी को फायदा होगा. सीएम धामी के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद फिर राज्य में यूसीसी लागू होने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित और सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित यूसीसी के लिए गठित समिति के सदस्य शामिल रहे. तीन घंटे तक चली बैठक में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने को लेकर चर्चा हुई.
पढ़ें-सीएम धामी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, प्रदेश में जल्द लागू हो सकता है UCC

राज्य के अनुरूप तैयार किया गया यूसीसी: बता दें कि मुख्यमंत्री धामी समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर पूर्व में ही अपनी प्रतिबद्धता जता चुके हैं. इससे पूर्व दिल्ली दौरे को लेकर सीएम धामी ने कहा था कि वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समय-समय पर मुलाकात कर मार्गदर्शन लेते रहते हैं. यूसीसी पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा था कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता पर करीब 2.35 लाख से अधिक बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों के सुझाव लिए गए हैं. यही नहीं यूसीसी पर धार्मिक और अन्य संगठनों से भी बात की गई है. सुझावों को संकलित कर मसौदा पेश किया गया है. साथ ही कहा कि समान नागरिक संहिता उत्तराखंड राज्य के अनुरूप तैयार किया गया है. आगे कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है, जहां ऐसा किया जा रहा है. समान नागरिक संहिता (UCC) में सभी पहलुओं का विशेष ध्यान रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.