ग्वालियर/इंदौर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) आजकल हवाई सेवाओं के विस्तार को गति देने में जुटे हैं, बुधवार से दिल्ली-ग्वालियर और इंदौर (Indore To Gwalior Direct Flight) को जोड़ने वाली इंडिगो की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई गई, साथ ही 17 महीने बाद एक बार फिर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं से जोड़ दिया गया है.
इंदौर और दुबई के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा ग्वालियर और इंदौर में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से एक प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया गया.
-
मध्य प्रदेश में ग्वालियर और दिल्ली व इंदौर के बीच तथा इंदौर के लिए इंदौर और दुबई के बीच हवाई सेवाओं को आरम्भ करने पर प्रसन्न-चित्त हूँ! आज प्रदेश मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी, कृषि मंत्री श्री @nstomar जी , नागर विमानन राज्य मंत्री श्री @Gen_VKSingh जी, 1/4 pic.twitter.com/e5k57LLCgq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्य प्रदेश में ग्वालियर और दिल्ली व इंदौर के बीच तथा इंदौर के लिए इंदौर और दुबई के बीच हवाई सेवाओं को आरम्भ करने पर प्रसन्न-चित्त हूँ! आज प्रदेश मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी, कृषि मंत्री श्री @nstomar जी , नागर विमानन राज्य मंत्री श्री @Gen_VKSingh जी, 1/4 pic.twitter.com/e5k57LLCgq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 1, 2021मध्य प्रदेश में ग्वालियर और दिल्ली व इंदौर के बीच तथा इंदौर के लिए इंदौर और दुबई के बीच हवाई सेवाओं को आरम्भ करने पर प्रसन्न-चित्त हूँ! आज प्रदेश मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी, कृषि मंत्री श्री @nstomar जी , नागर विमानन राज्य मंत्री श्री @Gen_VKSingh जी, 1/4 pic.twitter.com/e5k57LLCgq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 1, 2021
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह दिल्ली से इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े. इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि आम व्यक्ति को उड़ान से जोड़ना उनका मकसद है, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई सेवाओं को विस्तार देने और उड़ान को आम आदमी से जोड़ने का इरादा जाहिर किया था, उसी के मद्देनजर देश भर में हवाई सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है. सिंधिया ने कहा कि उनके 53 दिन के कार्यकाल में 58 नई फ्लाइट मध्यप्रदेश में शुरू की गई हैं, हवाई सेवाओं के क्षेत्र में एमपी को नया मुकाम देना उनकी पहली प्राथमिकता है.
-
आज प्रारंभ हुई इन नई उड़ानों से मध्यप्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज @airindiain की इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट और @IndiGo6E की ग्वालियर से इंदौर और ग्वालियर से दिल्ली की हवाई सेवाओं का गणमान्य साथियों के साथ शुभारंभ किया। https://t.co/pWNIQTGhZW https://t.co/86ZZ8djXTJ pic.twitter.com/nMFUjOhq9H
">आज प्रारंभ हुई इन नई उड़ानों से मध्यप्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 1, 2021
आज @airindiain की इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट और @IndiGo6E की ग्वालियर से इंदौर और ग्वालियर से दिल्ली की हवाई सेवाओं का गणमान्य साथियों के साथ शुभारंभ किया। https://t.co/pWNIQTGhZW https://t.co/86ZZ8djXTJ pic.twitter.com/nMFUjOhq9Hआज प्रारंभ हुई इन नई उड़ानों से मध्यप्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 1, 2021
आज @airindiain की इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट और @IndiGo6E की ग्वालियर से इंदौर और ग्वालियर से दिल्ली की हवाई सेवाओं का गणमान्य साथियों के साथ शुभारंभ किया। https://t.co/pWNIQTGhZW https://t.co/86ZZ8djXTJ pic.twitter.com/nMFUjOhq9H
आर्थिक राजधानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सेवाओं से जोड़ना भी बहुप्रतीक्षित था.
उन्होंने कहा कि इंदौर और ग्वालियर (Gwalior) का प्राचीन काल से ही ऐतिहासिक महत्व है, ग्वालियर को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा अस्पताल मिलने जा रहा है, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उन्होंने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तार और विकास के लिए भी बात की है. ढाई सौ करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन को नया स्वरूप दिया जाएगा.
इसी तरह 500 करोड़ की लागत से राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल को भी विस्तारित किया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही उनसे आग्रह किया है कि कृषि विभाग की जो जमीन आलू अनुसंधान केंद्र के लिए आवंटित है, उसे एयरपोर्ट विस्तार के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं, ताकि अगले महीने से ही नए हवाई अड्डे को विस्तार दिया जा सके.
ग्वालियर इंदौर (Indore To Gwalior Direct Flight) के बीच विमान सेवा उपलब्ध होने से यात्रियों का कीमती वक्त बचेगा, इंडिगो की फ्लाइट सुबह 8:30 बजे ग्वालियर से इंदौर (Indore To Gwalior Direct Flight) जाएगी, जोकि 10:05 पर इंदौर पहुंचेगी, जबकि सड़क मार्ग से इंदौर जाने में करीब 11 घंटे लगते हैं.
इंदौर से ग्वालियर के लिए भी यह फ्लाइट काफी लाभप्रद होगी. सुबह 10:20 पर यह फ्लाइट इंदौर से चलेगी और 11:55 पर ग्वालियर पहुंचेगी. इसी तरह दिल्ली से सुबह 7:10 पर इंडिगो की फ्लाइट रवाना होगी, जोकि 8:20 पर ग्वालियर पहुंचेगी.
भारत में कोरोना की स्थिति में सुधार के चलते दुबई सरकार ने इंदौर से दुबई फ्लाइट (Indore To Dubai Direct Flight) शुरू करने के पहले आरटी-पीसीआर जांच जरूरी की थी, लिहाजा इंदौर एयरपोर्ट प्रशासन और राज्य सरकार ने पहल करते हुए एयरपोर्ट पर 30 आरटी-पीसीआर जांच के लिए मशीनें लगाई गई हैं, इन मशीनों से प्रथम पांच सैंपल को एयर इंडिया के माध्यम से दुबई प्रशासन को भेजा गया था, इन सैंपल को दुबई से मंजूरी मिलते ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देश पर एयर इंडिया द्वारा दुबई के लिए फ्लाइट बुकिंग शुरू की जा रही है.
लिहाजा, आज निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बेंगलुरु से 11:30 बजे विमान इंदौर पहुंचेगा, जोकि 12:35 पर इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा. इसी प्रकार दुबई से शाम 4:00 बजे रवाना होकर विमान रात करीब 8:55 पर इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.
दुबई की फ्लाइट के अलावा आज से ही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट इंदौर से लखनऊ ग्वालियर और नागपुर के लिए उड़ान भरेगी. वही टू जेट एयरवेज की फ्लाइट इंदौर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी. इन उड़ानों के बाद कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद इंदौर से देश के अन्य शहरों से सीधी फ्लाइंग कनेक्टिविटी रहेगी, इसके अलावा इंदौर प्रदेश का एकमात्र शहर होगा, जो नए सिरे से इंटरनेशनल फ्लाइंग शुरू करने के साथ ही देश के सर्वाधिक शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है, जोकिविंटर सीजन तक ये कनेक्टिविटी 21 शहरों तक पहुंचेग जाएगी.